किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। पुलिस डॉक्टर की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. इन सबके बीच में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। मान ने कहा है कि केंद्र सरकार को अपनी पुरानी जिद छोड़कर किसान संगठनों के साथ बातचीत का रास्ता खोलना चाहिए, देश के प्रधानमंत्री नहीं पता किस दिन का इंतजार कर रहे हैं।
मान ने लिखा है कि कबूतर के आंख बंद करने से बिल्ली नहीं भागती। उन्हें नहीं पता कि केंद्र सरकार अब कौन सी तपस्या कर रही है? अगर प्रधानमंत्री मोदी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोक सकते हैं, तो क्या वह 200 किलोमीटर दूर बैठे किसानों से बात नहीं कर सकते? आप किस समय का इंतज़ार कर रहे हो जी?

आपको बता दें कि पिछले 10 महीने से पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक बातचीत के लिए नहीं बुलाया है। इस प्रदर्शन में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन कर रहे हैं, भूखे रहने के कारण उनकी स्थिति अब बेहद नाजुक है लेकिन केंद्र सरकार को इसकी जरा भी चिंता नहीं है।
- GST Council 56th Meeting: दिवाली से पहले आम जनता को बड़ी राहत, रोजमर्रा की ये चीजें होंगी सस्ती, लग्ज़री और हानिकारक वस्तुओं पर लगेगा इतना जीएसटी, देखिये पूरी लिस्ट
- हॉस्पिटल में चूहों के काटने से 2 नवजात की मौत पर CM मोहन ने जताया दुख, उच्च स्तरीय जांच के निर्देश, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की कही बात
- वाह रे UP की सुशासन सरकार ! एक तरफ पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने चला रहे हरित अभियान, दूसरी ओर धड़ल्ले से हो रही अवैध कटाई, ये दोहरा रवैया क्यों?
- पटना में उपेंद्र कुशवाहा की संवैधानिक अधिकार और परिसीमन सुधार रैली, कांग्रेस पर बोला तीखा हमला
- 40 दिन बाद जिंदगी की जंग हारी सोनाली, परिजनों ने घेरा थाना, नवविवाहिता ने कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाने का लगाया था आरोप