किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। पुलिस डॉक्टर की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. इन सबके बीच में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। मान ने कहा है कि केंद्र सरकार को अपनी पुरानी जिद छोड़कर किसान संगठनों के साथ बातचीत का रास्ता खोलना चाहिए, देश के प्रधानमंत्री नहीं पता किस दिन का इंतजार कर रहे हैं।
मान ने लिखा है कि कबूतर के आंख बंद करने से बिल्ली नहीं भागती। उन्हें नहीं पता कि केंद्र सरकार अब कौन सी तपस्या कर रही है? अगर प्रधानमंत्री मोदी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोक सकते हैं, तो क्या वह 200 किलोमीटर दूर बैठे किसानों से बात नहीं कर सकते? आप किस समय का इंतज़ार कर रहे हो जी?

आपको बता दें कि पिछले 10 महीने से पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक बातचीत के लिए नहीं बुलाया है। इस प्रदर्शन में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन कर रहे हैं, भूखे रहने के कारण उनकी स्थिति अब बेहद नाजुक है लेकिन केंद्र सरकार को इसकी जरा भी चिंता नहीं है।
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण
- स्टेटस लगाने पर महिला को सुसाइड के लिए उकसाने का मामला: मुख्य आरोपी समेत माता-पिता को जेल, स्टेटस लगाने पर पड़ोसी ने किए थे भद्दे कमेंट्स


