किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। पुलिस डॉक्टर की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. इन सबके बीच में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। मान ने कहा है कि केंद्र सरकार को अपनी पुरानी जिद छोड़कर किसान संगठनों के साथ बातचीत का रास्ता खोलना चाहिए, देश के प्रधानमंत्री नहीं पता किस दिन का इंतजार कर रहे हैं।
मान ने लिखा है कि कबूतर के आंख बंद करने से बिल्ली नहीं भागती। उन्हें नहीं पता कि केंद्र सरकार अब कौन सी तपस्या कर रही है? अगर प्रधानमंत्री मोदी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोक सकते हैं, तो क्या वह 200 किलोमीटर दूर बैठे किसानों से बात नहीं कर सकते? आप किस समय का इंतज़ार कर रहे हो जी?

आपको बता दें कि पिछले 10 महीने से पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक बातचीत के लिए नहीं बुलाया है। इस प्रदर्शन में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन कर रहे हैं, भूखे रहने के कारण उनकी स्थिति अब बेहद नाजुक है लेकिन केंद्र सरकार को इसकी जरा भी चिंता नहीं है।
- जुआरियों पर कार्रवाई करने गई पुलिस, इधर आरक्षक की बाइक में बदमाशों ने लगा दी आग
- Diwali Special : यहां औड़ी हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद शुरू होती है दीपावली, फूल-माला और लड्डू से पहले चढ़ाते है नारियल, कमल चढ़ाने की भी परंपरा
- मुरैना में चोरों के हौसले बुलंद: घर पर सो रहे थे पति-पत्नी, देर रात चोरों ने बोला धावा, सोना-चांदी, नगदी समेत बंदूक की कारतूस पर किया हाथ साफ
- बड़वानी में दूषित पानी से फैला संक्रमण: 2 दिन में 50 से ज्यादा लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित, गंदगी के बीच से गुजर रही नल जल योजना की पाइपलाइन
- ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास, रैना की कप्तानी में हुआ था डेब्यू