किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। पुलिस डॉक्टर की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. इन सबके बीच में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। मान ने कहा है कि केंद्र सरकार को अपनी पुरानी जिद छोड़कर किसान संगठनों के साथ बातचीत का रास्ता खोलना चाहिए, देश के प्रधानमंत्री नहीं पता किस दिन का इंतजार कर रहे हैं।
मान ने लिखा है कि कबूतर के आंख बंद करने से बिल्ली नहीं भागती। उन्हें नहीं पता कि केंद्र सरकार अब कौन सी तपस्या कर रही है? अगर प्रधानमंत्री मोदी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोक सकते हैं, तो क्या वह 200 किलोमीटर दूर बैठे किसानों से बात नहीं कर सकते? आप किस समय का इंतज़ार कर रहे हो जी?

आपको बता दें कि पिछले 10 महीने से पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक बातचीत के लिए नहीं बुलाया है। इस प्रदर्शन में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन कर रहे हैं, भूखे रहने के कारण उनकी स्थिति अब बेहद नाजुक है लेकिन केंद्र सरकार को इसकी जरा भी चिंता नहीं है।
- आयकर विभाग के अधिकार क्षेत्र पर हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, जानिए पूरा मामला
- प्राइवेट स्कूलों को निजी प्रकाशकों की किताबें चलाने की सशर्त छूट, नियम का उल्लंघन करने पर सरकार करेगी कार्रवाई, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
- ‘मैं चोर नहीं हूं’… रहम की भीख मांगती रही युवती, किसी ने खींचा बाल तो किसी ने खंभे से बांधकर दी तालिबानी सजा, दहला देगी दरिंदगी की वारदात
- सागर में दो सगे भाइयों की हत्या का मामला: 12 आरोपियों को आजीवन कारावास, कोर्ट ने सुनाया फैसला
- CAPF भर्ती परीक्षा कल, रायपुर में बनाए गए 5 सेंटर, पेपर शुरू होने से आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा एग्जाम सेंटर का गेट