भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग लग गई। इस घटना में पुजारी समेत कुल 14 लोग घायल हुए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस प्रकार के घटना न हो, जांच में जो निष्कर्ष आएंगे, आगे हम उसपर काम करेंगे।

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग, 13 झुलसे: हादसे के वक्त CM के बेटे थे मौजूद, अमित शाह ने सीएम मोहन से की बात, मुख्यमंत्री घायलों से करेंगे मुलाकात

इसके साथ ही सीएम मोहन बाबा महाकाल से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं मुख्यमंत्री उज्जैन और इंदौर में घायलों से मुलाकात करने के लिए रवाना हो गए हैं। उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। कोई भी गंभीर नहीं है। सभी की हालत स्थिर हैं। महाकालेश्वर मंदिर में पूर्व की तरह दर्शन भी सुचारू रूप से जारी हैं।

तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

उज्जैन कलेक्टर ने मंदिर में हुई आगजनी की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मृणाल मीना और अपर कलेक्टर उज्जैन अनुकूल जैन द्वारा संपूर्ण घटना की जांच की जाएगी। कलेक्टर सिंह को 3 दिन में जांच समिति को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

MP BREAKING: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगी आग, पुजारी सहित 13 लोग झुलसे, सुबह भस्म आरती के दौरान हुआ हादसा

रंगों की गुणवत्ता की जांच होगी- मंत्री कैलाश

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उज्जैन मंदिर में हुए हादसे को लेकर पीएम हाउस से भी आया था। मामले की जानकारी ली है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चर्चा की है। विजयवर्गीय ने बताया कि सभी घायलों की हालत ठीक है। फिलहाल सभी मरीज 24 घंटों तक अंडर आब्डर्वेशन रहेंगे। इस तरह की घटनाएं आगे न हो, जांच के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा। ऐसी घटनाओं के कारण महाकाल के साथ होली खेलना बंद नहीं करेंगे। आगे से गुलाल को चिन्हित किया जाएगा। कई बार गुलाल में खुशबू के लिए कपूर भी मिला दिया जाता था, हो सकता है उससे भी हादसा हुआ हो। रंगों की गुणवत्ता की जांच होगी।

गुलाल उड़ाने की वजह से भड़की आग

आपको बता दें कि होली की सुबह उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई। आरती के दौरान गुलाल उड़ाने की वजह से आग भड़की। बताया गया कि आरती कर रहे पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाल दिया। गुलाल में केमिकल होने की वजह से आग भड़क उठी। वहीं गर्भगृह की चांदी की दीवार को रंग-गुलाल से बचाने के लिए फ्लैक्स लगाए गए थे। इनमें भी आग फैल गई।

25 मार्च महाकाल आरती: होली पर भगवान का अद्भुत श्रृंगार, महाकालेश्वर को चंदन और गुलाल से सजाया, महाकाल के रंग में रंगने बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

बड़ा हादसा टला

इस घटना में पुजारी समेत कुल 14 लोग घायल हुए है। जिनका उज्जैन के जिला अस्पताल और इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में इलाज जारी है। मंदिर में हादसे के वक्त हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। सभी महाकाल के साथ होली मना रहे थे। वहीं एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे वैभव यादव और बेटी आकांक्षा भी हादसे के समय मंदिर में ही थे। बाबा महाकाल की कृपा रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H