शब्बीर अहमद, भोपाल। साल के आखिरी दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चित रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसारण हुआ। Mann Ki Baat कार्यक्रम का आज 108वां एपिसोड प्रसारित किया गया। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस कार्यक्रम को विंध्य कोठी स्थित निवास पर सुना।
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में देशवासियों को साल 2024 को लेकर शुभकामनाएं दी। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे यहां 108 अंक का महत्व, उसकी पवित्रता एक गहन अध्ययन का विषय है। माला में 108 मनके, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियां, 108 घंटियां, 108 का ये अंक असीम आस्था ये जुड़ा हुआ है। इसलिए ‘मन की बात’ का 108 वां एपिसोड मेरे लिए और खास हो गया है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का कोना-कोना आज आत्मविश्वास से भरा हुआ है। हर भारतीय लोकल फॉर वोकल को महत्व दे रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को लेकर दुनियाभर में आशा और उत्साह का माहौल है। देश आत्मनिर्भरता की भावना से भरा हुआ है। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों की उपलब्धि से लेकर नाटु-नाटु गीत को मिली अपार सफलता का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब नाटू-नाटू को ऑस्कर मिला तो पूरा देश खुशी से झूम उठा।
वहीं इधर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थानभोपाल का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने संस्थान के पुस्तकालय, बैठक कक्ष, लेक्चर हॉल और अन्य कक्षों का निरीक्षण कर संस्थान की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य सचिव वीरा राणा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री राघवेन्द्र सिंह और संस्थान के एडिशनल सीईओ लोकेश शर्मा उपस्थित थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक