भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से आज दिल्ली (Delhi) में मुलाकात की। उन्होंने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर पीएम मोदी को मध्य प्रदेश शासन का गमछा पहनाकर बधाई दी। साथ ही अपने 180 दिन के कार्यकाल की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर हैं। अपने दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंट कर NDA की सरकार बनने और तीसरी बार उनके पीएम बनने पर बधाई दी। इसी के साथ पीएम मोदी को उन्होंने मध्य प्रदेश में जनता के लिए किए गए कार्यों और जारी योजनाओं के क्रियान्वयन का ब्यौरा दिया। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य भेंट की। डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में प्रदेश के सर्वांगीण विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया।”

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री से की मुलाकात

अपने दिल्ली दौरे के दौरान सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री से भी मुलाकात की। सीएम ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से उनके आवास पर सौजन्य भेंट की। 

अयोध्या के लिए रवाना हुए सीएम

सीएम दोपहर 1 बजे नई दिल्ली से अयोध्या रवाना हुए। वे अयोध्या पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3.40 बजे श्री मणिरामदास छावनी वासुदेव घाट पहुंच कर पूज्य गुरुदेव श्री नृत्य गोपालदास जी महाराज के 86वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर उनका आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे अयोध्या से दिल्ली पहुंचेंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m