राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। जैन समाज के नए आचार्य मुनिश्री समय सागर महाराज के आचार्य पदारोहण महामहोत्सव में शामिल होने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कुंडलपुर पहुंचे। सीएम ने मंच पर आचार्य समय सागर महाराज और जैन मुनियों से आशीर्वाद लिया। सीएम ने ने कहा कि आज कुंडलपुर में आचार्य पदारोहण महामहोत्सव में आकर, आज के इस दृश्य को देखकर ऐसा लग रहा है कि देवताओं की भी आंखें तरस रही होगी। आचार्य समय सागर महाराज के पदारोहण के इस दृश्य को देखकर हम सभी इसे समझने की कोशिश करते रहेंगे, लेकिन सही अर्थ में यह हमें समझ में नहीं आएगा कि हम कौन सी दुनिया में पहुंच गए हैं।

 इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत भी उपस्थित थे। डॉ मोहन यादव ने कहा कि ऐसा लग रहा है परमात्मा ने यह क्षण देकर हमारे जीवन को धन्य कर दिया हैं। मैं आपको प्रणाम करता हूं, धन्यवाद करता हूं।

सीएम ने कहा, भारत की विशेषता और परमात्मा की कृपा है कि इस पृथ्वी पर कई जन्मों के पुण्य के बाद मृत्यु लोक में ऐसे कुछ क्षण मिलते हैं, जो हमारे जीवन को धन्य कर जाते हैं। मानव से महामानव और महामानव से देवत्व धारण कर लें, ऐसे देवता के दर्शन हो जाए तो वाकई जीवन धन्य हो जाता है। ऐसा लगता है अब इस घड़ी के बाद कुछ बचा नहीं, सब कुछ प्राप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि अपने जीवन काल में आचार्य विद्यासागर महाराज जीते जी देवत्व धारण कर गये, उनकी कृपा से हमारी सरकार बनी तो हमने पहली कैबिनेट के पहले निर्णय में कुछ बातें इस प्रकार से जोड़ी, जिस कारण से हमारी सनातन संस्कृति युगो-युगो से दुनिया में अलग जानी जाती है।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति 2020 लागू हुई है, जिसके माध्यम से भारत को गौरवशाली भारत के रूप में जाना जाएगा। उस गौरवशाली भारत की भावी पीढ़ी को उस लायक बनाया जाएगा, जिसके कारण वह गर्व महसूस कर सके और गौरवान्वित हो सकें। हमने भगवान महावीर स्वामी के वीर पदों एवं 24 तीर्थंकरों के वीर पदों को पाठ्यक्रम में हिस्सा दिया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि सागर में शुरू किए जाने वाले आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का नाम आचार्य विद्यासागर महाराज के नाम से किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया के खुले में मांस नहीं बिकने दिया जाएगा, जिसका पालन भी कराया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शाम करीब 4,30 बजे प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर पहुंचे थे। हेलीपैड से वे सीधे कार्यक्रम स्थल विद्यासागर मंडपम पहुंचे, जहां मंच पर उन्होंने आचार्य समय सागर जी महाराज और जैन मुनियों से आशीर्वाद लिया। महामहोत्सव में भाग लेकर डॉ. यादव हेलीपैड से जबलपुर के लिए रवाना हो गये।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H