कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) जबलपुर (Jabalpur) पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना (Collector Deepak Kumar Saxena) के घर पहुंचकर सांत्वना दी। उन्होंने कलेक्टर के बेटे अमोल सक्सेना (Amol Saxena) के निधन पर शोक जताया। साथ ही शोकाकुल परिवार का ढांढस बंधाया।

सोमवार को सीएम मोहन जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचे। जहां मंत्री राकेश सिंह, तमाम विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधा जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना के घर पहुंचे। जहां उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। आपको बता दें कि पिछले दिनों कलेक्टर के बेटे का दिल्ली में अचानक निधन हो गया था।

दिल्ली में सीएम मोहन ने केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात: राज्यपाल से की चर्चा, PM मोदी का जताया आभार

इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

इसके बाद सीएम मोहन जबलपुर के गढ़ा बाजार पहुंचे। जहां वे रोड शो करेंगे। रोड शो के बाद सीएम गढ़ा बाजार स्थित जल मन्दिर जाएंगे। राधाकृष्ण बावड़ी यानी कि जल मंदिर के संरक्षण के लिए आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के साथ एमओयू भी किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला गंगासागर तालाब पहुंचेगा। यहां सीएम गंगा संवर्धन अभियान के तहत संग्राम सागर तालाब की साफ-सफाई के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा 1389 करोड़ रुपये विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण भी करेंगे। तमाम कार्यक्रम में शामिल होने के बाद डॉ यादव शाम 7.35 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H