राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुग्राम स्थित मेदांता मेडिसिटी हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उन्होंने स्वर्गीय प्रभात झा के बेटे तुष्मुल झा और परिवार जनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। सीएम ने परिजनों का ढांढस बंधाया।

दरअसल, शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा (Prabhat Jha) का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली है। 67 साल के प्रभात झा काफी लंबे समय से बीमार थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: “जिस सुबह का डर पिछले 20 दिनों से था आखिर वह आ ही गई”: प्रभात झा के बेटे ने X पर लिखा- 27 जुलाई को पुश्तैनी गांव कोरियाही में होगा अंतिम संस्कार

निधन की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुख जताया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री प्रभात झा जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ।बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहने की शक्ति दें। मध्यप्रदेश के विकास में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका सदैव हमें प्रेरित करेगी। आपका निधन राजनैतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

ये भी पढ़ें: प्रभात झा के निधन पर CM डॉ मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि, कहा- MP के विकास में आपकी भूमिका सदैव हमें प्रेरित करेगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m