मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के दौरे पर रहेंगे। सीएम उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और झारखंड के देवघर में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं जनसभा, रोड शो और बुद्धिजीवी सम्मेलन में भी शामिल होंगे। बिहार के गया में सुबह 8:30 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर 1:30 बजे उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुंचकर रोड शो के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे। शाम 7 बजे झारखंड के देवघर में बुद्धिजीवी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक

एमपी में संगठन मजबूत करने कांग्रेस का युवाओं पर फोकस है। युवा कांग्रेस को यंग ब्रिगेड से जोड़ने के लिए पार्टी सक्रिय है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह आज भी पार्टी पदाधिकारी के साथ मंथन करेंगे। पीसीसी कार्यालय में आज भी युवाओं के साथ मंथन होगा। युवा कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पार्टी पदाधिकारी से वन टू वन चर्चा जारी है। बड़े शहरों में टारगेट सेट कर युवाओं को जोड़ने की मुहिम चलेगी।

किर्गिस्तान में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी: भारतीय दूतावास ने छात्रों से की मुलाकात, CM मोहन बोले- सभी सकुशल घर वापस आएंगे

नर्सिंग घोटाले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस

एमपी के चर्चित नर्सिंग घोटाले में अब सियासत का तड़का लगने जा रहा हैं। कांग्रेस आग में घी डालने का काम कर सकती है। कांग्रेस का दावा है कि वह नर्सिंग घोटाले में बड़ा खुलासा करेगी। आज सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। नर्सिंग घोटाले में अभी 23 आरोपी बनाए जा चुके हैं, जबकि सीबीआई अफसरों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई है। सीबीआई अफसरों पर घूस लेकर गलत तरीके से नर्सिंग कॉलेजों को क्लीन चिट देने का आरोप है। दिल्ली से आई सीबीआई की टीम इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

एमपी मौसम अपडेट

प्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर बरकरार हैं। राज्य में सबसे अधिक 45 डिग्री सेल्सियस तापामन रतलाम में दर्ज किया गया। 17 शहरों में अधिकतम तापमान 43 से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया है। राजधानी में दिन का तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस सीजन का सबसे अधिक तापमान रहा। वहीं कई शहरों में बारिश का भी अनुमान है। बुधवार को दोपहर के बाद शहर में अलग-अलग स्थानों पर तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ हल्की वर्षा हुई।

23 मई महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का भांग, चंदन और आभूषण से श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

बिजली कटौती से जनता परेशान

बिजली कंपनी की मेहरबानी से जनता परेशान हो रही है। मेंटेनेंस के नाम पर शहर के किसी भी हिस्से में किसी भी समय बिजली गुल कर दी जाती है। मनमाने तरीके से बिजली गुल हो रही है। राजधानी के कई इलाकों में बिना किसी पूर्व सूचना के देर रात बिजली कटौती हो रही है। बुधवार देर रात 2.45 से लगातार बिजली कटौती की गई। जिसके चलते बच्चे और वृद्ध परेशान हो रहे है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H