कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने इंडी गठबंधन को आड़े हाथ लिया। सीएम ने केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है राहुल गांधी को चुनाव लड़ने केरल के बाद समुद्र पार करके कोई और जगह जाना पड़े। पिछले चुनाव में करारी हार के बाद भागते-भागते दक्षिण के राज्य में राहुल गांधी किस्मत आजमा रहे हैं। वे उत्तर प्रदेश में भी अपनी सीट बचाने में नाकाम रहे हैं। उनके सामने सभी दिशाओं से हार के समाचार आ रहे हैं। 

मुख्यमंत्री ने INDI गठबंधन पर भी ज़ुबानी हमला बोला और कहा कि उनमें आपसी फूट है। गठबंधन के साथियों को सभा के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ने जगह उपलब्ध नहीं कराई। यही हाल बिहार और झारखंड में भी होने वाला है। 

ममता बनर्जी ने राम मंदिर में दंगे होने की कल्पना की थी 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा। बंगाल में रामनवमी की छुट्टी घोषित करने के फैसले पर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने ही पहले राम मंदिर को लेकर दंगे होने की कल्पना की थी। कांग्रेसी राम मंदिर बनने पर देश में आग लगने की बातें करते थे। सीएम ने आगे कहा, हम तो भगवान राम का जुलूस निकालने वाले लोग हैं। भगवान राम की जय जयकार कर देश को एक साथ रखने का काम करते हैं। राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो सभी समाज और वर्गों ने स्वागत किया। 

जबलपुर लोकसभा के दृष्टि पत्र का किया था विमोचन

सीएम मोहन यादव ने आज जबलपुर लोकसभा के दृष्टि पत्र का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के काम गिनवाए और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी। सीएम ने कहा कि करीब 1 करोड़ मतदाता अपना योगदान देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाएंगे। पहली बार भगवान राम मंदिर में बैठकर मुस्करा रहे हैं। सूर्य की किरणों के साथ भगवान राम का स्वागत हो रहा है। छिंदवाड़ा की धरती पर हमारे नेताओं का लगातार दौरा हो रहा है।हमारे नेताओं ने जनता के बीच जाकर अपनी बात रखी। हमने बूथ लेवल पर जाकर कार्यकर्ता को जीत का मंत्र दिया। हमारे सभी नेता कुशल नेता की तरह मैदान में डटे रहे। हमने रानी दुर्गावती की भूमि से अपने अभियान की शुरुआत की

कांग्रेस ने हिंदू-मुसलमान के बीच खाई बनाई 

सीएम ने कहा, 70 साल में जिन कामों को असंभव माना जाता था वो सारे काम पीएम मोदी ने किए। हमने धारा 370 हटाई, हमने राम मंदिर बनवाया। हमने राम मंदिर के लिए यात्रा निकाली थी। राम मंदिर के आंदोलन के समय कांग्रेस ने जिस तरह का व्यवहार किया सबके सामने है। कांग्रेस ने हिन्दू-मुसलमान के बीच में खाई बनाने का काम किया है। 2024 और भाग्यशाली है। अयोध्या से लेकर अरब तक भगवान राम के मंदिर का लोकार्पण किया। 

बीजेपी ने किसानों और जवानों का मनोबल बढ़ाया

सीएम मोहन ने कहा कि हमने किसानों का मनोबल बढ़ाया, हमने जवानों का मनोबल बढ़ाया। 50 साल तक राज करने वाली कांग्रेस ने भूखमरी, गरीबी, सड़क पर गड्ढे के अलावा कुछ नहीं दिया।पहली बार आदीवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने का मौका भाजपा की सरकार में मिला। हमने सभी वर्गों को टिकट दी और 29 में से 6 बहनों को लोकसभा चुनाव में टिकट दिया। कांग्रेस ने 55 साल तक रिमोट राज किया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H