शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज पर्यावरण दिवस के मौके पर नमामि गंगे अभियान का आगाज होगा। आज से 16 जून तक पूरे प्रदेश में कैंपेन चलेगा। 10 दिनों के दौरान सभी जल स्त्रोतों की साफ सफाई होगी। अभियान से जुड़ने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोगों से जुड़ने की अपील की है।

सीएम मोहन ‘नमामि गंगे अभियान का शुभारंभ

सीएम मोहन यादव आज नमामि गंगे अभियान का शुभारंभ करेंगे। वे सुबह 10 बजे रायसेन जिले में बेतवा नदी के उद्गम स्थल झिरी बहेड़ा पहुंचकर वहां पूजन अर्चन करने के बाद अभियान का शुभारंभ करेंगे। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डॉ यादव वहां पौधारोपण भी करेंगे।

5 जून महाकाल आरती: शेषनाग, चंद्र, बिल्वपत्र और आभूषण अर्पित कर भगवान महाकाल श्रृंगार किया, यहां कीजिए दर्शन

एमपी में क्लीन स्वीप और वोट शेयर का रिकॉर्ड

मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन और वोट शेयर का रिकॉर्ड बनाया है। प्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया। बंपर जीत में ‘बूथ प्रबंधन’ का कमाल देखने को मिला। भाजपा ने हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य प्राप्त किया है। एमपी में वोट शेयर 58 से बढ़कर 59.27 प्रतिशत हो गया है। 2019 लोकसभा के मुकाबले कांग्रेस का 34.50 से घटकर 32.44 प्रतिशत आया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H