शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की बैठकों का दौर जारी है। सीएम आज कई विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे। वे सुबह 11:45 स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, दोपहर 12.30 बजे औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की समीक्षा करेंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के रीवा एवं झाबुआ कार्यक्रम मे वर्चुअल जुड़ेंगे। दोपहर 1:15 से 1.45 बजे के बीच विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम होगा। वहीं पूर्व निर्धारित किसान कल्याण एवं कृषि विभाग की बैठक की स्थगित कर दी गई है।

साइबर अटैक को लेकर गृह विभाग की बड़ी बैठक आज

गृह विभाग आज सुबह 11.30 बजे साइबर अटैक को लेकर बैठक करेगा। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ई-गवर्नेस वेबसाइटों, पोर्टलों पर हुए मालवेयर अटैक को लेकर मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें साइबर अटैक से बचने के मुद्दों पर मंथन होगा। हाल ही में नगरीय विकास की वेबसाइट पर मालवेयर का अटैक हुआ था। सभी विभागों के कार्यालय में चीफ इनफॉरमेशन सिक्योरिटी ऑफिसर की नियुक्ति होगी। सभी सरकारी वेबसाइट का साइबर सिक्योरिटी ऑडिट होगा। मध्यप्रदेश में एक साल में हुए साइबर अटैक की घटनाओं की समीक्षा होगी।

जबलपुर में होगी मोहन कैबिनेट की बैठक: कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की सीएम करेंगे समीक्षा, जन आभार यात्रा में भी होंगे शामिल

बैठक में इन बिंदुओं पर होगी चर्चा

  • नगरीय विकास वेबसाइट पर Malware Attacks
  • राज्य स्तर पर गठित की जा रही स्टेट CSIRT की यथास्थिति को लेकर चर्चा होगी।
  • राज्य शासन के समस्त विभागों एवं अधीन संचालित विभागाध्यक्ष कार्यालयों में CISO की नियुक्ति होगी।
  • Cyber Attack की स्थिति में तथा Cyber Attack के उपरांत उठाये जाने वाले कदम।
  • विभिन्न ई-गवर्नेस परियोजना अंतर्गत संचालित वेबसाईट/पोर्टलों, नेटवर्क, हार्डवेयर इक्वीपमेंट स्तर पर पायी जाने वाली सामान्य Vulnerabilities की स्थिति और विशलेषण।

राम मंदिर के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी की बैठक

राम मंदिर के कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज बड़ी बैठक बुलाई है। दिल्ली में होने वाली इस बैठक में हर राज्य के दो पदाधिकारी शामिल होंगे। इस मीटिंग में 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर चर्चा होगी।

पेट्रोल-डीजल की किल्लत: कलेक्टर ने संभाला मोर्चा, पुलिस सुरक्षा में कराई गई 10 लाख लीटर फ्यूल की सप्लाई

मोहन कैबिनेट की मीटिंग कल

मोहन कैबिनेट की बैठक कल संस्कारधानी जबलपुर में होगी। मंत्रियों को विभाग मिलने के बाद पहली बार कैबिनेट की मीटिंग होगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

हिट एंड रन के नए कानून का बढ़ता विरोध

हिट एंड रन के नए कानून का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। ड्राइवरों की हड़ताल से हालात बिगड़ गए है। मध्य प्रदेश में भी ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल से हाईवे बंद है। लोग परेशान हो रहे है। पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। देर रात पुलिस की निगरानी में पेट्रोल टैंक डिपो से पंपों तक पहुंचे। पुलिस प्रशासन की तैयारियां हड़ताल के सामने पूरी तरह ध्वस्त नजर आ रही है। सप्लाई नहीं होने के कारण सब्जियां महंगी हो सकती है।

MP MORNING NEWS

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus