राकेश चतुर्वेदी/शब्बीर अहमद, भोपाल। छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के बीजेपी में शामिल के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने छिंदवाड़ा के अन्य विधायकों को लेकर कहा कि कल किसने देखा है, आज विधायक कमलेश शाह ने बीजेपी ज्वाइन किया है। कमलनाथ की कर प्रणाली के कारण तीन पीढ़ियों से जुड़े लोग साथ छोड़ रहे हैं। पहले भी कहा था और आज भी कह रहा हूं। छिंदवाड़ा में सब गड़बड़ है।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा से गोड़वाना समाज के प्रमुख व्यक्ति भी भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं, हमारी अपनी ओर से बधाई। छिंदवाड़ा निश्चित रूप से मोदी मय हुआ है। ये उसी का असर दिख रहा है। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। आगे-आगे देखिए होता है क्या।

छिंदवाड़ा में कांग्रेस को बड़ा झटका: कमलनाथ के करीबी विधायक BJP में शामिल, CM ने दिलाई सदस्यता

केके मिश्रा बोले-जाने वालों को कोई रोक नहीं सकता

कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के बीजेपी शामिल में होने पर कांग्रेस प्रदेश मीडिया सलाहकार केके मिश्रा का बयान भी सामने आया। केके मिश्रा ने कहा कि जाने वाले को कोई रोक नहीं सकता। जो लोग जा रहे हैं वो कम से कम कैलाश विजयवर्गीय, भूपेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रहलाद पटेल, ललिता यादव, गोपाल भार्गव के बयानों को ढंग से, खुली आंख और कान से सुन लेते तो शायद इस स्थिति से जूझने से बच जाते।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा: जीतू पटवारी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- पार्टी को कांग्रेसी DNA के कार्यकर्ताओं की अब जरूरत नहीं

बीजेपी 1977 का दौर भी याद रखे…

भाजपा के नेताओं ने उनके अगले भविष्य की संरचना रच दी है। इसके बावजूद निर्लज्जता पर उतारू अपने घुटने टेक-टेक कर जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में बीजेपी में जा रहे नेताओं के सुनहरे भविष्य की शुभकामना ही की जा सकती है। बीजेपी 1977 का दौर भी याद रखे। पतझड़ आता है लेकिन जड़ों को कोई नहीं हिला पाता।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H