राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव का चुनावी दौरा जारी है। सीएम लगातार अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर जनता के बीच पहुंच रहे हैं और मतदान की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम आज खरगोन लोकसभा अंतर्गत खरगोन जिले की महेश्वर विधानसभा में पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान उनका अनोखा अंदाज देखने को मिला। सीएम ने रोड शो के दौरान आदिवासी लोक कलाकारों के साथ नृत्य किया। साथ ही ढोलक और मृदंग की थाप पर जमकर थिरके। 

कांग्रेस से इस्तीफे को लेकर रामनिवास रावत बोले- ‘मैं बीजेपी में शामिल हो चुका हूं…समय आने पर दूंगा त्यागपत्र’, जीतू पटवारी के बयान पर भी किया पलटवार

दरअसल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शुक्रवार को खरगोन लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल के समर्थन में रोड शो करने महेश्वर विधानसभा पहुंचे थे। पीथमपुर नेट्रेक्स से मंडलेश्वर तक आयोजित रोड शो में वह शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कुछ आदिवासी लोक कलाकारों को मृदंग और ढोलक की थाप पर नृत्य करते हुए देखा। बस फिर क्या था, मुख्यमंत्री कलाकारों के बीच पहुंच गए और खुद भी थिरकने लगे। 

Mahakal का एक भक्त ये भी! अमेरिकन डायमंड जड़ित मुकुट किया दान, बाबा ने श्री वेंकटेश्वर स्वरूप में हुआ श्रृंगार, आप भी करें दर्शन

 सीएम मोहन ने कहा, देवी अहिल्याबाई की पावन भूमि महेश्वर से पुकार, फिर एक बार मोदी सरकार। खरगोन लोकसभा अंतर्गत खरगोन जिले की महेश्वर विधानसभा में पीथमपुर नेट्रेक्स से मंडलेश्वर तक आयोजित रोड शो का यह दृश्य बताता है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में AbkiBaar400Paar का संकल्प अवश्य पूर्ण होगा। महेश्वर वासियों के इस अनमोल प्रेम के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर खरगोन लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल और अन्य नेता मौजूद रहे।

प्रेमिका के महंगे शौक ने बनाया कर्जदार: चाचा-चाची से उधार में लिए 1 लाख, बदले में चुकाए 4 लाख, 8 महीने बाद सामने आया चौंकाने वाला सच

उन्होंने आगे कहा, प्रचंड गर्मी में भी महेश्वर की जनता के उत्साह में कोई कमी नहीं है। ये उत्साह, ये प्रेम आदरणीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार की सफलता की जीती-जागती तस्वीर है। प्रेम की छांव पाकर हृदय को शीतलता मिली; ये विश्वास और भी दृढ़ हुआ कि “देश के दिल” का हर वोट विकास को समर्पित होगा व मां भारती के आंचल में फिर से कमल खिलेगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H