दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव डिंडोरी जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के बालपुर पहुंचे जहां उन्होंने रानी अवंती बाई के समाधि स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद लगभग 1 दर्जन डिंडोरी जिले के कांग्रेसी नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

मुख्यमंत्री ने मंच से आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि अब तो जय जय श्रीराम का जमाना है। बदलते दौर में अयोध्या सरयू में लहरा रहा भगवा ध्वज हमको बुला रहा हैं। हम तो उज्जैन के बाबा महाकाल से आते हैं। उन्होंने महाकाल के प्रांगण और महालोक की तारीफ की। 

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब क्यूआर कोड से कर सकेंगे जनरल टिकट का भुगतान

मुख्यमंत्री ने कहा कि बनारस से लेकर सोमनाथ तक केदारनाथ से लेकर बद्रीनाथ तक सभी सांस्कृतिक अनुष्ठान चल रहा है। हम किसी को लज्जित करने नहीं जा रहे, किसी का अपमान करने नहीं जा रहे। लेकिन अपने देवी देवता का सम्मान नहीं कर सकें ये कैसे हो सकता है।

हम अगर इस दुनिया मे है तो हमारी सनातन संस्कृति के कारण हैं। हमारी संस्कृति पर प्रश्न उठाने वालों को अपने आप मे झांक कर देखने के लिए ये उदाहरण बनाया है मोदी जी ने। अयोध्या से अरब तक नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भव्य मंदिर भी बना दिया गया है।

भरपूर खाद-बीज के बाद भी कांग्रेस नहीं काट पाई दो बड़े मुद्दों की फसल, राहुल गांधी की बात भी बेअसर

वहीं कार्यकर्ताओं ने जब मोहन यादव के जिंदाबाद के नारे लगाए तो सीएम ने कहा कि ये जिंदाबाद तब तक है कब तक नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सरकार न बने। आपको आखिर-आखिर में याद दिला रहा हूंकि पूरे मंच के नेताओ का गर्व गौरव कब तक है। पूरे सनातन संस्कृति की जय-जय कार कब तक है, हमारे भाजपा की विजय के पीछे फैले हुए पूरे कीचड़ में हमें कमल याद रखना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H