शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ यादव आज दिल्ली पहुंचे। मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सीएम मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपना लंबा प्रशासनिक अनुभव भी है और उन्होंने असंभव को संभव करके दिखाया है। NDA अलायन्स को बड़ी जीत मिली है। जनता ने जिस प्रकार से मौका दिया है, ये हम सबके लिए सौभाग्य की बात है।

सीएम मोहन ने आगे कहा कि ‘खासकर ऐसे बदलते परिदृश्य में जब दुनिया 21वीं शताब्दी में भारत की तरफ देख रही है। दुनिया के सभी नेताओं ने जिस ढंग से अपनी प्रतिक्रियाएं दी…ये हम सबको गौरवान्वित करने वाली है। मुझे प्रसन्नता है कि मोदी जी शपथ लेने जा रहे हैं।’

नवनिर्वाचित सांसदों ने सीएम मोहन से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक जीत की दी बधाई

नवनिर्वाचित सांसद भी जाएंगे दिल्ली

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी गदगद है। सीएम मोहन के दिल्ली जाने से पहले आज नवनिर्वाचित सांसद और जनप्रतिनिधि उनसे मिलने भोपाल उनके आवास पहुंचे। यहां सभी सांसदों ने सीएम मोहन को मध्य प्रदेश में बंपर जीत की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने भी मिठाई खिलाकर सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। बता दें कि सभी नवनिर्वाचित सांसद भी आज दिल्ली जाएंगे। कल दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक होनी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H