राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॉ मोहन यादव 25 जुलाई को कोयम्बटूर में रोड-शो का शुभारंभ करने जा रहे हैं। यह रोड शो प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश लाने के लिए होगा। फरवरी 2025 में भोपाल में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी के लिए सीएम कोयम्बटूर में रोड शो का शुभारंभ करेंगे।

मध्य प्रदेश को देश की पहले नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सीएम डॉ मोहन यादव निवेश पर सबसे अधिक फोकस कह रहे हैं। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के बाद फरवरी 2025 में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रही है। समिट में विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए सीएम कोयम्बटूर की यात्रा पर जा रहे हैं। 25 जुलाई को मध्य प्रदेश सरकार कोयम्बटूर में इन्‍टरएक्टिव सेशन ऑन इन्‍वेस्‍टमेंट अर्पोच्‍यूनिटिज इन मध्‍यप्रदेश कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है।

ये भी पढ़ें: ‘दुनिया में फैल रहा मजहबी कट्टरवाद’: भारतीय मजदूर संघ कार्यक्रम में RSS के सरकार्यवाहक बोले- ये मानव समाज के लिए खतरा

इसमें मुख्यमंत्री इन्वेस्ट मध्यप्रदेश रोड शो का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में सीएम मध्यप्रदेश में निवेश, नवाचार और सतत् विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार के दृष्टिकोण और नवाचारों की जानकारी देंगे। इस कार्यक्रम उद्योग जगत की हस्तियों के साथ नेटवर्क बनाने और उन्हें फरवरी में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल कराने के लिए आयोजित किया जा रहा है। CM कोयम्बटूर में उद्योगपतियों के साथ वन टू वन बैठक भी करेंगे।

ये भी पढ़ें: आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा: निजी अस्पताल इलाज के नाम पर मरीजों से ऐंठ रहे रुपए, पीड़ित ने कलेक्टर से की शिकायत, पीएम मोदी से भी लगाई न्याय की गुहार

आपको बता दें इन्टरएक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्युनिटिज इन मप्र का पहला सत्र मुम्बई में हुआ था। मुंबई के बाद दक्षिण भारत के प्रमुख औद्योगिक केंद्र कोयम्बटूर में दूसरा रोड शो आयोजित किया जा रहा है। कोयंबटूर टेक्‍सटाईल, इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी के लिए प्रसिद्ध है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m