रायसेन. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रायसेन जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने जिले के ग्राम तामोट, तहसील गौहरगंज में सागर ग्रुप की नवनिर्मित टेक्सटाइल इकाई का उद्घाटन किया. साथ ही सागर ग्रुप को शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस नवीन टेक्सटाइल इकाई से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि रायसेन की प्रगति को एक नई गति मिलेगी.
टेक्सटाइल में एमपी नंबर-1 राज्य बनें
डॉ मोहन यादव ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्पों की सिद्धि के लिए मध्यप्रदेश प्रतिबद्ध है. ‘विकसित भारत, हमारा संकल्प, हमारी प्रतिबद्धता’ के मंत्र को आत्मसात कर हम प्रदेश की सेवा कर रहे हैं. प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ें, प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो, सुशासन व सुव्यवस्था स्थापित हो और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश नंबर-1 राज्य बने; यही हमारा प्रयास है.
MP में उद्योग स्थापित करें: CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासी उद्योग स्थापित करें; अन्य प्रदेशों से भी लोग आकर मध्यप्रदेश में उद्योग स्थापित करें; सरकार लगातार उद्योगपतियों के साथ खड़ी है. उद्योगों से समृद्धि आती है, प्रदेश समृद्ध होता है, रोजगार मिलता है और देश-प्रदेश की दुनिया में पहचान बनती है. उद्योगों की प्रगति में ही मध्यप्रदेश की समृद्धि निहित है. उन्होंने ये भी कहा कि 22 जनवरी का वह ऐतिहासिक दिन नजदीक आ रहा है, जब देशवासी भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उस अलौकिक दृश्य को देखेंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक