राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। अखंड भारत पर मध्य प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बयान पर कांग्रेस ने कहा कि भारत अखंड था, है और रहेगा। खतरे में कुछ नहीं है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा खतरे में है। वहीं इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है।

कांग्रेस ने कहा- भाजपा का यह बढ़बोलापन

कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा कि पहले पाकिस्तान और चीन की सीमाओं तक तो जाकर देख लें। भाजपा का यह बढ़बोलापन है। भारत अखंड था, अखंड है और अखंड रहेगा। खतरे में बीजेपी की विचार धारा है।

हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुए CM मोहन, कहा- अफगानिस्तान तक होगा अखंड भारत, राम मंदिर निर्माण इसका पहला चरण

BJP ने किया पलटवार

कांग्रेस के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि बीजेपी ने जो कहा वो किया है। धारा 370, राम मंदिर इसके उदाहरण हैं। कांग्रेस को लगता है कि ऐसा नहीं होगा। ननकाना साहिब हमारी आखों के सामने होगा। अखंड भारत हमारी आंखों के सामने होगा।

अफगानिस्तान तक होगा अखंड भारत- CM मोहन

आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में आयोजित हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में सीएम मोहन ने कहा था कि परसों इतिहास बन जाएगा। रामराज्य के प्राकट्य का पहला चरण है। अखंड भारत फिर बनेगा। अफगानिस्तान तक अखंड भारत होगा। राम मंदिर निर्माण इसका पहला चरण है। हमारा समय खराब था तो आक्रान्ताओं ने छिन्न भिन्न किया।

बीजेपी नेता की दबंगईः धान खरीदी का समय खत्म होने के बाद समिति प्रबंधक को धमकाया, ऑडियो वायरल

डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमारे आराध्य का मंदिर दुश्मनों की आंखों में खटकता था। समय खराब था आततायियों ने हमारे हाथ से वो छीना, लेकिन अब फिर से अखंड भारत बनेगा। ननकाना साहिब हमारी आंखों के सामने हो समय आने वाला है।

bjp-congres

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-