मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट की भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान की नामांकन रैली में शामिल हुए। इसके बाद चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 55 साल तक देश में राज किया है। इतने वर्षों में गरीबी दूर नहीं कर पाई तो एक झटके में कैसे कर देगी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर चुटकी लेते हुए कहा कि कितनी बार चुनाव लड़ेंगे? कई बार मंत्री रहे लेकिन क्षेत्र का विकास कुछ नहीं किया।

CM Mohan on Inheritance tax: मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- बेटे के पास आई सत्ता बहू ने पीछे से चलाई

सीएम ने कहा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के माध्यम से कहा है कि हमारी सरकार बनेगी तो हम आर्थिक सर्वेक्षण कराएंगे। आर्थिक सर्वेक्षण में जिनके पास ज्यादा धन है, उनसे छीनकर अल्पसंख्यकों को देंगे। राहुल गांधी के गुरु सैम पित्रोदा ने कहा, अमेरिका का कानून अच्छा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका का कानून क्या है? किसी व्यक्ति के पास 100 बीघा जमीन है। उसकी मृत्यु हो जाती है, तो 100 बीघा जमीन में से उसके बाल बच्चे जब अधिकारी बनेंगे तो उनको 40 बीघा मिलेगी 60 बीघा सरकारी हो जाएगी। अगर तुमको अमेरिका ज्यादा अच्छा लगता है, तो वही चुनाव लड़ो, भारत में क्या जरूरत है ?

कांग्रेस के लोगों ने आदिवासियों का कभी भला नहीं किया। इनके लिए जल, जंगल, जमीन केवल बोलने के लिए है। ये कहते हैं हमारी सरकार बनवाओ एक झटके में गरीबी दूर कर देंगे।
देश की आजादी से लेकर लगातार 55 साल तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन गरीबी दूर नहीं हुई। अब एक झटके में गरीबी हटा देने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों की सरकार है, इसमें आपका अधिकार है। ये बड़े लोगों की सरकार नहीं है।

इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी पर धारा 307 का प्रकरणः 10 मई को कोर्ट में उपस्थित होने के निर्देश, मामला 17 साल पुराना

सीएम ने सभा में पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी अपने भाई, बहन, लड़के, भतीजे और रिश्तेदार के लिए चुनाव नहीं लड़ रहें। वो 142 करोड़ परिवार वालों के लिए, देशवासियों की सेवा करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने यहां अमर शहीद क्रांतिकारी टंट्या मामा के नाम पर विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की। ये वीरों और महावीरों की धरती है।

सीएम ने कहा उन्होंने माताओं-बहनों के लिए उज्जवला गैस कनेक्शन के माध्यम से घर-घर में गैस कनेक्शन और शौचालय देने का काम किया। अभी जिन गरीबों के पास मकान नहीं है। इस वोट के बाद फिर 3 करोड़ मकान मंजूर कर रहे हैं। गरीब भाई-बहन को दोनों टाइम अनाज देने का काम प्रधानमंत्री कर रहे हैं। हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख रुपये तक फ्री में इलाज कराने का मोदी जी का आश्वासन है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H