राकेश चतुर्वेदी, भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री गोयल के मंत्रालयों से संबंधित प्रदेश के विभिन्न विषयों पर चर्चा की। बैठक में प्रदेश के धार स्थित पीएम मित्र पार्क, साड़ी वॉकैथन का आयोजन, नेशनल टेक्निकल टेक्सटाइल मिशन के तहत प्रशिक्षण प्रस्ताव, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत जनजातीय महिलाओं के प्रशिक्षण तथा रबी उपार्जन जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने रबी उपार्जन के संबंध में केंद्रीय मंत्री गोयल से लंबी चर्चा की। सीएम ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि जल्द ही प्रदेश की मंडियों में गेंहू की आवक शुरू हो जाएगी। साथ ही किसानों का उपार्जन के लिए पंजीयन भी शुरू हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि किसी भी किसान की उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर नहीं खरीदी नहीं होगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन से किसी भी किसान को वंचित नहीं रखा जाएगा। प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानों और वनाधिकार पट्टाधारकों से उपार्जन किया जाना प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने भारतीय खाद्य निगम को अधिकाधिक गेंहू उपार्जन हेतु एक सप्ताह के भीतर उपार्जन केन्द्र खोले जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन की दिल्ली में दिग्गज नेताओं से मुलाकात: लोकसभा और राज्यसभा चुनाव को लेकर किया मंथन

साड़ी वॉकैथन के आयोजन के लिए सहायता देने का आश्वासन

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि राज्य सरकार ने धार स्थित पीएम मित्र पार्क के लिए स्पेशल पर्पज व्हीकल बनाने और भूमि स्थानांतरित करने जैसी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। पीएम मित्र पार्क भूमिपूजन के लिए तैयार है। सीएम ने प्रदेश में साड़ी वॉकैथन के आयोजन में केंद्र से सहयोग दिए जाने का अनुरोध किया। इससे प्रदेश की चंदेरी, माहेश्वरी और बाग प्रिंट्स जैसे हैंडलूम उत्पादों का व्यापक प्रचार हो सकेगा। केंद्रीय मंत्री ने कपड़ा मंत्रालय की ओर से प्रदेश शासन को साड़ी वॉकैथन के आयोजन के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। साड़ी वॉकैथन को सफल बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री ने लोकल सेलेब्रिटी, लोकल आरजे और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को जोड़ने का सुझाव दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H