शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। इसी चुनावी दौरे पर आज वे प्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में जनसभा की और कहा, बंटी अकेला नहीं है। बंटी के पीछे छिंदवाड़ा का बच्चा-बच्चा है। हम सब मिलकर तय करें, अबकी बार छिंदवाड़ा पार। सीएम ने जनता को आश्वस्त भी किया है कि यहां के विकास के लिए जो-जो मांगा जाएगा बीजेपी वह सब देगी।  

MP BREAKING: 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम, रेस्क्यू के लिए NDRF की टीम रवाना

मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा में बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के दौरे को लेकर कहा कि छिंदवाड़ा की धरती पर उनका आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हमारी लड़ाई में उन्होंने आकर इस बात को सिद्ध किया है कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। सीएम मोहन ने छिंदवाड़ा में स्थानीय और बाहरी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने जनता से कहा कि आपकी और हमारी एक लड़ाई है। आज तक छिंदवाड़ा के व्यक्ति को यहां का सांसद क्यों नहीं बनने देना है। यहां आज तक जितने भी सांसद बने हैं वह बाहर के बने हैं।

BJP President JP Nadda in MP: जेपी नड्डा की Chhindwara में हुंकार; कहा- बदल गया जमाना, बदल डालो छिंदवाड़ा, कांग्रेस ने तीनों लोक में घोटाला किया

सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से देश मोदीमय हुआ है। 2014 में 27, 2019 में 28, केवल एक सीट पर हमारे ऊपर टीका लगा हुआ था अबकी बार वो टीका कमल के टीके में बदल रहा है। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि छिंदवाड़ा के अंदर जो- जो वह मांग रहे हैं उसे भाजपा की सरकार पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बड़ा एयरपोर्ट बनाना, बड़े कारखाने खोलना और जो भी छिंदवाड़ा के विकास के लिए जरूरी होगा वह सब हम देंगे। सतपुड़ा रिजर्व फॉरेस्ट का एक दरवाजा खोलकर पर्यटन की एक नई संभावना यहां खुलेगी। जिससे बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिलेगा।

क्रिकेट के सट्टे ने कर्ज के दलदल में फंसाया, फिर अपराधी बनाया, दो आरोपी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने कमलनाथ पर भी जमकर जुबानी हमला बोला और कहा कि वे जमकर कहते हैं, हम 45 साल से यहां तपस्या कर रहे हैं।  “45 साल से आप तपस्या नहीं, समस्या कर रहे हो। यहां के व्यक्ति को सांसद नहीं बनने देना चाहते।” हम सब ने तय कर लिया है। छिंदवाड़ा में कमल खिल कर रहेगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H