नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में नक्सल उन्मूलन में तैनात हाकफोर्स के जवानों को लगातार सफलताये मिल रही है। बीते 1 अप्रैल को जवानों ने लांजी थाना क्षेत्र के केरेझरी के जंगल में दो कुख्यात नक्सलियों  सजंती और रघु को मार गिराने में सफलता हासिल की थी। उसी मुठभेड़ में शामिल हॉकफ़ोर्स और जिला पुलिस बल के 28 जवानों को सीएम मोहन यादव आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देंगे। 

आसमानी बिजली का कहर: चपेट में आने से युवक की मौत, तीन घायल, इधर 10 बकरियों की गई जान  

बता दें कि जवानों को आउट ऑफ प्रमोशन देने का यह जिले में पांचवा कार्यक्रम होगा। इससे पूर्व तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान, जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दे चुके है। वहीं अब सीएम मोहन जवानों को इसकी सौगात देंगे।

नाबालिग का किडनैप कर किन्नर को बेचा: तलाशते हुए बच्चे तक खुद पहुंचे परिजन, पीड़ित के खुलासे से पुलिस भी रह गई दंग 

 कल 29 जून को सीएम मोहन यादव के बालाघाट आगमन को लेकर स्थानीय पुलिस लाइन ग्राउंड पर तैयारियां चल रही है। जहां कार्यक्रम स्थल का कलेक्टर और एसपी सतत निरीक्षण भी कर रहे है। विशेष बात यह है कि पहली बार यहां कार्यक्रम स्थल नक्सली गतिविधियों पर पुलिस कार्रवाई और ट्रेनिंग की फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m