CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान आज सोमवार (13 जनवरी) को समस्तीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने 937 करोड़ से अधिक की सौगात जिले को दी. वहीं, 198 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने जीविका दीदियों से भी बात की. हालांकि इस दौरान उन्होंने महिलाओं से कुछ ऐसा सवाल पूछ दिया की उनके साथ मौजूद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी असहज हो गए.
दरअसल जीविका दीदियों से बात करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि, महिलाएं कितने अच्छे से आगे बढ़ रही हैं. इस दौरान सीएम ने पूछ दिया कि हम और आप कैसे पैदा हुए? माता न पैदा की. मां न पैदा की. इन्हीं को पावर है.
सम्राट चौधरी ने कहा चलिए सर…
सीएम नीतीश कुमार जब महिलाओं से यह कह रहे थे तो उनके बगल में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी खड़े थे. विजय कुमार चौधरी भी साथ में ही थे. सीएम ने जब यह कहा तो सम्राट चौधरी के हाव भाव से ऐसा लग रहा था कि वे असहज हो रहे हैं. उन्होंने कहा चलिए सर. हालांकि नीतीश कुमार की बातों को सुनकर महिलाओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. महिलाओं ने कहा कि, पहले घर में रहते थे भैया, अब बाहर निकलते हैं.
पहले भी दे चुके हैं अजीबो-गरीब बयान
आपको बता दें कि इससे पहले विधानसभा में भी एक बार नीतीश कुमार ने कपल को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया था. जिसे लेकर उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. उस समय नीतीश तेजस्वी के साथ महागठबंध की सरकार का हिस्सा थे. ऐसे में बीजेपी ने उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन और बयानबाजी किया था. वहीं, अब देखने वाली बात यह होगी की सीएम नीतीश के इस बयान पर राजद की ओर से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें