New Year 2026: नए साल 2026 का आगाज हो चुका है। नए साल के स्वागत के बाद लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश के मुखिया सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश और देशवासियों को नए साल की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडियो पोस्ट के माध्यम से ईश्वर से प्रार्थना करते हुए यह आशा व्यक्त की है कि 2026 यह नव वर्ष सभी के लिए सुख, शांति, समृद्धि, सद्भाव एवं अनंत सफलताओं का वर्ष होगा। सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार के निर्माण का संकल्प पूरा होगा।
प्रधानमंत्री ने की शांती व खुशहाली की कामना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा- सभी को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं। आने वाला साल आपके जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता लेकर आए। आपके हर प्रयास में उन्नति हो और समाज में शांति व खुशहाली बनी रहे, यही कामना है।
तेज प्रताप यादव ने दी नए साल की बधाई
वहीं, लालू यादव के बड़े बेटे और जजद अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने नए साल की बधाई देते हुए लिए सोशल मीडिया पर लिखा- आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। यह साल आपके और पूरे परिवार के लिए सुख, समृद्धि, शांति और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए यही मेरी आपको शुभकामना है।
ये भी पढ़ें- पटना में न्यू ईयर सेलिब्रेशन, सड़कों पर पुलिस की सख्त निगरानी, शहर में जश्न, होटलों में न्यू ईयर पार्टी शुरू
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


