Bihar Budget 2025: बिहार विधानसभा में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी वर्ष 2025-2026 का बजट पेश कर दिया है. इस बार बिहार का बजट 3 लाख 16 हजार 750 करोड़ का है, जो पिछले वित्तीय वर्ष के बजट वर्ष से 38 हजार करोड़ अधिक है. बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कई येजनाएं दीं गई हैं. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम एवं इलाज के लिए “बिहार कैंसर केयर सोसाइटी” की स्थापना की जाएगी. बेगूसराय में एक कैंसर अस्पताल की स्थापना की जाएगी. 

सीएम ने थपथपाई सम्राट चौधरी की पीठ

वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार में अबतक का सबसे बड़े आकार का बजट पेश किया. डिप्टी सीएम ने बजट पेश करने से पहले पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की. वहीं, जब सम्राट चौधरी ने बजट पेश किया तो नीतीश कुमार गदगद दिखे और अपनी सीट से खड़े होकर उन्हें गले लगाया और उनकी पीठ को थपथपाया. बदले में सम्राट चौधरी ने भी हाथ जोड़कर सीएम का अभिनंदन किया. इस दौरान पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान

बिहार सरकार ने स्कॉलरशिप की राशि एक हजार से बढ़ाकर दो हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि, नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए कई काम किए हैं. राज्य के प्रमुख शहरों में पिंक बस सेवा शुरू की जाएगी. इसमें यात्री, चालक और कंडक्टर भी महिला ही होगी. राज्य के प्रमुख शहरों में महिला वाहन प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी. इसमें प्रशिक्षक भी महिलाएं ही होंगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, कहा- ‘सरकार को हमारी मांग पर ध्यान देना होगा’