प्रदीप कुमार, गोपालगंज. CM Nitish in Gopalganj: सीएम नीतीश कुमार आज शनिवार (7 दिसंबर) को तय कार्यक्रम के मुताबिक गोपालगंज पहुंचे हैं. सीएम ने यहां भोरे विधानसभा स्थित कटेया के बैरिया पंचायत में करोड़ों की लागत से बनने वाले सुधा डेयरी प्लांट का लोकापर्ण करेंगे. कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही थी.

सीएम ने कार्यक्रम को नहीं किया संबोधित

सीएम नीतीश कार्यक्रम में वहां मौजूद जनसभा को संबोधित करने वाले थे. हालांकि सीएम नीतीश प्लांट का शिलान्यास करने के बाद पटना के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित भी नहीं किया. वहीं, कार्यक्रम के दौरान जदयू जिला अध्यक्ष ने सीएम नीतीश से मुलाकात करने की कोशिश की. हालांकि सीएम की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने से रोक दिया. इसपर भड़के जिलाध्यक्ष ने कहा कि, आप लोग बेइज्जत और अपमान कर रहे हैं.

हर दिन आयात होगा एक लाख लीटर दूध

भोरे विधानसभा में इस प्लांट के लगने के बाद विधानसभा ही नहीं पूरे जिले क़े किसानो को काफी हद तक लाभ मिलेगा. और किसानों के लिए यह प्लांट रोजगार का केंद्र बनेगा. इस सुधा डेरी प्लांट में प्रतिदिन एक लाख लीटर दूध का आयात किया जाएगा. जिससे किसानों की आमदनी दोगुनी होगी. रोजगार के क्षेत्र में लगातार हमारी सरकार काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- कैमूर में खाद की किल्लत, रात से ही लाइन में लगे किसानों के बीच धक्का-मुक्की, महिला का सर फटा