पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राजधानी पटना को विकास की नई सौगात मिलने वाली है। इस अवसर पर उन्होंने 1159 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से बनी 17 बड़ी योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ और लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार चौधरी समेत कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे। इन योजनाओं में पुल, सड़क, बिजली और पर्यटन जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। सरकार का दावा है कि इनसे जिले के लोगों को सीधे तौर पर राहत मिलेगी और विकास की रफ्तार और तेज होगी।

पालीगंज को मिला नया पुल

पालीगंज प्रखंड के पुनपुन नदी पर समदा और गुलरिया बिगहा गांव के बीच नया RCC पुल और पहुंच पथ बनेगा, जिस पर लगभग 19.77 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा, पालीगंज के उलार सूर्य मंदिर में 14.99 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

बिजली व्यवस्था होगी मजबूत

पटना में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए 9 नए विद्युत शक्ति उपकेंद्र बनाने की योजना है, जिस पर 130.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके साथ ही 8 उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाने पर 10.20 करोड़ रुपये और 18 उपकेंद्रों में क्षमता विस्तार पर 22.99 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, 17 नई 33 केवी लाइनें बिछाई जाएंगी, जिस पर 80 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी।

सड़क और ग्रिड परियोजनाएं

यातायात को सुगम बनाने के लिए कई सड़क परियोजनाओं की नींव रखी गई है। इनमें पुनपुन स्टेशन से अकौना होते हुए रिंग रोड तक सड़क (88 लाख रुपये) और सादिकपुर से मसौढ़ी पथ को गया रोड से जोड़ने वाली 2-लेन सड़क (41.48 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत भी की गई

बिजली क्षेत्र में बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत भी की गई है। इसमें बख्तियारपुर में 400/220/132 केवी जीआईएस ग्रिड (301.92 करोड़ रुपये), बक्सर थर्मल पावर से नौबतपुर तक डबल सर्किट लाइन (256.06 करोड़ रुपये), बोर्ड कॉलोनी जीआईएस ग्रिड (58.27 करोड़ रुपये) और खगौल के चिंड उपकेंद्र का जीर्णोद्धार शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें