Nitish kumar Resignation: पटना। जनता दल यूनाईटेड की आज हुई मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना इस्तीफा (nitish kumar resign) सौंपने राजभवन की ओर कूच कर गए हैं. नीतीश कुमार के इस कदम के साथ ही राष्ट्रीय जनता दल के साथ 18 महीने तक चली सरकार का समय से पहले ही अंत हो गया है.

एक तरफ जहां जद-यू नई सरकार बनाने की तैयारी में जुटी है, वहीं दूसरी ओर भाजपा भी सरकार बनाने की अपनी तैयारी में जुटी हुई है. जीतनराम मांझी ने अपना समर्थक पत्र भाजपा को सौंप दिया है. नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद भाजपा और हम पार्टी के विधायकों का समर्थन पत्र नीतीश कुमार को मिल जाएगा, जिसके साथ एक बार फिर नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा.

बताया जा रहा है नीतीश कुमार भाजपा और हम पार्टी के सहयोग से बनने वाली सरकार के मुखिया के तौर पर शाम 4 बजे राज्यपाल भवन में शपथ ले सकते हैं. उनके साथ 6 से 8 लोगों के मंत्री पद की शपथ लेने के आसार हैं. हालांकि, डिप्टी सीएम को लेकर अभी उहापोह की स्थिति है. इसके पहले भाजपा के सुशील कुमार मोदी के उप मुख्यमंत्री बनने की बात कही जा रही थी.