Bihar News: बिहार के सारण जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां एक पोखर में डूबने से 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना एकमा थाना क्षेत्र के धनौती गांव की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर शोक व्यक्त किया है साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

बता दें कि घटना कल शनिवार देर शाम की है, जहां धनौती गांव में मछली पालन के लिए बने पोखर में तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक बच्चों की पहचान धनौती गांव निवासी 4 वर्षीय उज्ज्वल कुमार पुत्र मनोज मांझी, 3 वर्षीया तान्या कुमारी पुत्री सरोज मांझी और सीवान जिले के पकवलिया गांव से शादी समारोह में आई 6 वर्षीय सोनी कुमारी के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार, तीनों बच्चे पोखरे के पास खेल रहे थे। इस दौरान तान्या कुमारी का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई। उसे बचाने के प्रयास में अन्य दो बच्चे भी दौड़े और वे भी गहरे पोखरे में गिर पड़े। एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में तीनों मासूम बच्चे एक-एक कर गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार कार ने ली एक और जान: रामनगर में दो भीषण सड़क हादसा, कार के उडे़ परखच्चे