राज्य में चल रहे सियासी उथल-पुथल के बीच इस वक्त एक बड़ी संभावना नजर आ रही है. यहां फिर से सरकार बदलने आसार नजर आ रहे हैं. मौजूदा सरकार पर इस वक्त संकट के बादल छाए हुए हैं. नई सरकार के गठन की संभावनाओं के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष से बातचीत भी की है.

दरअसल, बिहार में सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत की है. हालांकि रविवार रात को हुई फोन पर बातचीत के संबंध कोई जानकारी समाने नहीं आ पाई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं ने बिहार में नई सरकार के गठन पर चर्चा की है.

बैठकों का दौर शुरू

टेलीफोन पर हुई बातचीत का असर पटना में दिखाई देने लगा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और पार्टी विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने रणनीति बनाने के लिए सदाकत आश्रम में अपने विधायकों की एक बैठक बुलाई है. जनता दल यूनाइटेड (JDU) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पहले ही अपने विधायकों को पटना पहुंचने के लिए कहा है. राजद के विधायकों की मंगलवार को सुबह नौ बजे बैठक होगी और उसी दिन सुबह 11 बजे जदयू के विधायकों की बैठक होगी.

NDA से अलग होकर बनाएंगे सरकार

कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार के एनडीए (NDA) से अलग होकर महागठबंधन में शामिल होने की संभावना है. शनिवार और रविवार की रात नीतीश कुमार की पहले ही राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ दो बैठकें हो चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत की.

इसे भी पढ़ें : Breaking News : गालीबाज श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार का इनाम घोषित, तलाश हुई तेज