CM Nitish Kumar Viral Video: बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार अपने अनोखे बर्ताव के कारण सोशल मीडिया (social media) पर छाए हुए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नीतीश कुमार इंजीनियर के सामने हाथ जोड़े खड़े होकर बोल रहे हैं कि कहिए तो आपके पैर छू लें। इस पर प्रोजेक्ट इंजीनियर ने हाथ जोड़ते हुए उनसे ऐसा नहीं करने की विनती की।
दरअसल मौका था राजधानी पटना में जेपी गंगा पथ (JP Setu Road) के तीसरे फेस के लोकार्पण का। दरअसल नीतीश कुमार ने बुधवार (10 जुलाई) को जेपी गंगा पथ (JP Ganga Path) पर गाय घाट से लेकर कंगन घाट तक 3.4 किलोमीटर बने पुल का लोकार्पण किया। यह जेपी गंगा पथ के तीसरे फेज का उद्घाटन कार्यक्रम था। दीघा से लेकर दीदारगंज के बीच 21.5 किलोमीटर लंबा पुल गंगा के ऊपर बनाया जा रहा है, जिसे जेपी गंगा पथ कहा जाता है।
इस परियोजना के काम में हो रही देरी को लेकर नीतीश कुमार नाराज दिखे और इंजीनियरों से हाथ जोड़कर काम में तेजी लाने का आग्रह करते हुए कहने लगे कि कहिए तो हम आपके पैर छू लेते हैं लेकिन इसका निर्माण तेजी से करिए। नीतीश कुमार की इस बात को सुनकर जेपी गंगा पथ के प्रोजेक्ट मैनेजर चौंक गए और तुरंत पीछे हटते हुए कहने लगे नहीं-नहीं सर ऐसा मत करिए।
भरी सभा में जब IAS अफसर के सामने भी जोड़े थे हाथ
हालांकि यह पहला मामला नहीं है, जब नीतीश कुमार ने किसी के सामने हाथ जोड़े हैं। विगत 4 जुलाई को भी बिहार सीएम का एक वीडियो लायरल हुआ था। वीडियो में वो IAS अफसर से उसका पैर पकड़ने की बात कहते दिखे थे। इसके पहले राजस्व और भूमि सुधार विभाग के एक कार्यक्रम में जल्दी काम करने को लेकर नीतीश कुमार ने एक आईएएस अधिकारी से कहा था कि हम आपके सामने हाथ जोड़ते हैं इस काम को जल्दी कर दीजिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक