कुंदन कुमार. पटना, Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) आज गुरुवार (28 नवंबर) अपना 25वां स्थापना दिवस मना रही है. चार साल बाद पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान (Chirag Paswan) अपने पुराने कार्यालय में स्थापना दिवस मना रहे हैं. हालही में बिहार सरकार द्वारा 1 पोलो रोड पर स्थित कार्यालय एलजेपीआर को दिया गया था.

LJPR के दफ्तर पहुंचे सीएम नीतीश

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यालय में पहुंचे और चिराग को पार्टी के 25वें स्थापना दिवस की बधाई दी. सीएम को देखते ही चिराग ने पैर छूकर उनसे आशीष लिया और गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया. सीएम ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राज विलास पासवान की तस्वीर पर माल्यार्पण भी किया.

रामविलास पासवान को लेकर की चर्चा

आपको बता दें कि आज ही के दिन चिराग पासवान के चाचा पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस अपने गांव शहर बानी क्रिया में कार्यक्रम कर रहे थे और आज ही चिराग पासवान पटना स्थित अपने पार्टी कार्यालय में पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वहां पहुंचे. मुख्यमंत्री करीब आधे घंटे से ज्यादा चिराग पासवान के साथ रुके. इस दौरान सीएम ने चिराग के साथ पार्टी के गतिविधियों के साथ-साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को लेकर भी चर्चा की.

कार्यक्रम में शामिल हुए कई मंत्री

बता दें कि एलजेपी आर के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के अलावा बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने सिरकत किया. इस दौरान मंत्री विजय चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, एमएलसी संजय सिंह की भी स्थापना दिवस समारोह में उपस्थिति रहें, जबकि इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी इस समारोह में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- पार्टी के स्थापना दिवस पर चिराग पासवान की चाचा को ललकार, कहा- कार्यालय मिला है बहुत जल्द पुराना नाम और सिंबल भी अपना होगा