कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: राजधानी पटना के गांधी मैदान में कृषि विभाग द्वारा कृषि यांत्रिक मेला सह प्रदर्शनी लगाया गया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. मेले का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया कि, बिहार में विकास का जीतना भी काम दिख रहा है, निश्चित तौर पर हम लोगों ने किया है.
स्मार्ट मीटर को बताया ठीक
सीएम नीतीश ने कहा कि, याद कीजिए, भूलिएगा मत. 2005 के नवंबर में हम सरकार में आए थे. उससे पहले कुछ काम होता था क्या. कृषि रोड मैप शुरू कराया. एक-एक काम अच्छे से हुआ है.
वहीं, जब सीएम नीतीश से स्मार्ट मीटर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की, स्मार्ट मीटर ठीक है, जब हम सत्ता संभाले तो बिहार का क्या हाल था? किसानों के लिए कुछ नहीं होता था. आज देखिए किसानों के लिए मेला लगाया जा रहा है, जहां सब्सिडी पर वो कृषि यंत्र खरीद सकते है. ये सब कुछ हमारी सरकार ने ही किया है.
लालू सरकार पर बोला हमला
इस दौरान सीएम नीतीश ने विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि, पहले बिहार में कुछ नही होता था. उनका मतलब राजद की लालू यादव वाली सरकार से था.
बता दें कि शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष सदन में लगातार सरकार पर हमलावर रहा. विपक्ष ने सत्र के दौरान स्मार्ट मीटर, आरक्षण और वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर हंगामा और नारेबाजी करता रहा.
ये भी पढ़ें- Pappu Yadav Threat: ‘आखिरी 24 घंटे हैं तेरे पास’, पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें