कुंदन कुमार, पटना। बिहार विधानसभा को लेकर सभी दल लगातार बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी आज मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में और छपरा एयरपोर्ट ग्राउंड में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। लेकिन पीएम की सभा में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं शामिल हो पाएंगे। क्योंकि नीतीश कुमार का तूफानी चुनावी प्रचार पिछले एक हफ्ते से ज्यादा से चल रहा है और आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा बेगूसराय ,मुंगेर, लखीसराय और शेखपुरा में होना है। अचानक पीएम मोदी के चुनावी प्रचार की तिथि आने के कारण आज दोनों एक मंच पर नहीं नजर आएंगे।
सीएम नीतीश की 4 जनसभा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार में आज कुल 4 जनसभाएं होनी है। सीएम नीतीश आज गुरुवार 30 अक्टूबर को बेगूसराय के मटिहानी, मुंगेर, लखीसराय और शेखपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
तेजस्वी की 3 जनसाभएं
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान को और धार देने के लिए राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव आज प्रदेश के तीन जिलों मधेपुरा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे। तेजस्वी यादव की पहली सभा मधेपुरा के आलमनगर में होगी, जहां वे महागठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील करेंगे। इसके बाद वे दरभंगा पहुंचेंगे, जहां मिथिलांचल क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। दिन का अंतिम कार्यक्रम मुजफ्फरपुर में निर्धारित है, जहां वे महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे।
नालंदा और शेखपुरा में राहुल की रैली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज नालंदा और शेखपुरा जिलों में दो जनसभाएं करेंगे। वे नालंदा के नूसराय स्थित चंदासी में सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शेखपुरा के कारे गांव स्थित पेंटरी कंपनी के पास मैदान में दोपहर 2 बजे विशाल जनसभा होगी। राहुल गांधी यहां कांग्रेस उम्मीदवार त्रिशूलधारी सिंह और राजद उम्मीदवार विजय सम्राट के समर्थन में प्रचार करेंगे।
अमित शाह की चार जनसभाएं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार में पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सबसे पहले आज सुबह 10 बजे वह पटना के होटल मौर्या में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इसके बाद लखीसराय में उनकी पहली जनसभा होगी। इसके बाद मुंगेर, नालंदा और पटना के पालीगंज में उनकी जनसभा होनी है।
ये भी पढ़ें- ‘बहुमत के बाद भी CM नहीं बनेंगे नीतीश कुमार’, गयाजी में HAM प्रत्याशी पर जानलेवा हमला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

