हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के सयाजी होटल (Sayaji Hotel) में कर्फ्यू लगाने के बावजूद  होटल में देर रात तक नए साल का जश्न मनाया गया। इस दौरान सीएम शिवराज (CM Shivraj) के आदेश की धज्जियां उड़ाई गई। जश्न में ना सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया और न ही किसी ने पहन मास्क पहन रखी थी। इस दौरान पुलिसकर्मी मूकबधिर होकर बस देखते रहे। कार्रवाई के नाम पर बस सड़कों तक सिमटी रही। 

इसे भी पढ़ेः एक अपराधी की प्रेम कहानीः मिलन में दीवार बने प्रेमिका के पिता और भाई की हत्या करने साथी के साथ निकला सिरफिरा आशिक, फिर कहानी में आया ट्विस्ट और पहुंच गया हवालात, पढ़िए पूरी खबर

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण ( corona infection in madhya pradesh)का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में हर दिन कोरोना मरीजों के मिलने का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है। वहीं इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित सयाजी होटल में देर रात तक चला नए साल का जश्न मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक इंदौर में कर्फ्यू के आदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किए थे। वहीं सायजी होटल में रात 12 बजे तक नए साल की पार्टी का जश्न मनाया गया। वहीं पुलिसकर्मी मूकबधिर होकर देखते रही।

इसे भी पढ़ेः आफताब सर! मुझे मारना चाहते हैंः बैरागढ़ युवक सुसाइड मामले में आया नया ट्विस्ट, मरने से पहले युवक ने फेसबुक पोस्ट कर चिरायु अस्पताल के फॉर्मेसी विभाग के एचओडी पर लगाए थे गंभीर आरोप

होटल सयाजी से कुछ ही दूरी पर विजयनगर पुलिस चेकिंग कर कर आने जाने वाले लोगों को रोखती टोकती रही। जबकि बड़े होटल में चल रही पार्टी को बंद कराने की हिम्मत इंदौर पुलिस की नहीं हुई। पूरे मामले में इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा से बात की तो कमिश्नर ने कहा कि पार्टी लेट नाईट तक चली इसकी जानकारी मिली है। जल्द ही होटल पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले Lalluram.com से चर्चा करते हुए इंदौर कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा था कि कोई भी पार्टी 10 बजे बाद नहीं चलेगी। बावजूद इसके पार्टी का आयोजन रात 12:00 बजे तक होटल सयाजी में सेलिब्रेट हुआ।

इसे भी पढ़ेः Corona in MP: 5 महीने बाद एमपी में मिले 124 कोरोना मरीज, इनमें से 97 को लग चुके हैं वैक्सीन के दोनों डोज, इंदौर में सबसे ज्यादा 62 पॉजिटिव मिले

इंदौर में शुक्रवार को मिले 62 कोरोना मरीज

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की सबसे तेज इंदौर जिले में है। आईटी सिटी में कोरोना संक्रमण तेजी के बढ़ रहा है। शुक्रवार को 62 कोरोन मरीज मिले। यह इस सीजन में अबतक के सबसे ज्यादा मामला है। 7628 संदिग्ध सैम्पल्स जांच के लिए भेजे गए थे। इसमें से 62 कोरोना पॉजजिटिव मिले।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus