पॉलिटिकल डेस्क। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए सीएम पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) केरल में परेशानी खड़ी कर सकते हैं। दरअसल केरल सीएम CAA (Citizenship Amendment Act) पर चुप्पी को लेकर अपनी ही सहयोगी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। सीएम पिनाराई विजयन ने गुरुवार को आट्टिंगल लोकसभा सीट पर एलडीएफ की एक चुनावी बैठक में कांग्रेस पर ये आरोप लगाए है।
सीएम विजयन ने एक बार इंडिया गठबंधन में अपनी सहयोगी कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि देश का सबसे पुराना दल (कांग्रेस) आरएसएस और बीजेपी की तरह ही मानसिकता दिखा रहा है। I.N.D.I.A. ब्लॉक के सहयोगी दल सीपीआई (एम) के नेता पिनाराई विजयन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की केरल इकाई, जो शुरू में सीएए का विरोध करने के लिए वाम मोर्चे में शामिल हुई थी, राष्ट्रीय नेतृत्व के इशारे पर इससे पीछे हट गई है।
सीएम विजयन ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी सीएए को लेकर खामोश रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सीएए के बारे में कोई भी ऐलान नहीं किया है। सीएम विजयन ने कहा कि अमेरिका समेत कई देशों ने सीएए की आलोचना और विरोध किया है, लेकिन कांग्रेस ने इस पर न अपना रुख साफ किया, न ही आरएसएस और बीजेपी के एजेंडा का विरोध किया।
जीजा से करते हैं मजाक, तो इस खबर को पढ़ने के बाद बोलेंगे- ना बाबा ना!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक