देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को गणेश महोत्सव सेवा समिति भारूवाला ग्रान्ट क्लेमनटाउन की ओर से श्री शिव रघुनाथ मंदिर में आयोजित गणेश महोत्सव में शामिल हुए. सीएम ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इस दौरान सीएम ने कहा कि सनातन परम्परा में किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले सबसे पहले भगवान गणेश के आह्वान का विधान है.

सीएम ने कहा कि भगवान गणेश की कृपा से हम सब ऊर्जावान रहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देवभूमि की सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने और देवभूमि का मूल स्वरूप बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड सरकार की घोषणा : साहित्यकारों को मिलेगा ‘साहित्य भूषण पुरस्कार’, इतने लाख रुपये होगी इनाम की राशि

मंदिर समिति और गणेश महोत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश जुयाल ने मुख्यमंत्री की ओर से पहले मदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए स्वीकृत धनराशि के प्रति उनका आभार व्यक्त किय. इस अवसर पर पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, समिति के सचिव महेश पाण्डे, दिनेश भट्ट सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे.