बद्रीनाथ, चमोली. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, इस बार की यात्रा अपने अंतिम चरण में है. सभी ने बहुत संतोष व्यक्त किया है, यात्रा बहुत अच्छी तरह संपन्न हुई है. कपाट बंद होने में अभी 4 दिन का समय बाकी है, फिर भी भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 2013 की आपदा के बाद बाबा केदारनाथ का पूरा क्षेत्र क्षतिग्रस्त हो गया था. पीएम मोदी के आने के बाद केदारनाथ धाम का पुनर्निमाण कराया गया. अब भी वहां पर कार्य जारी है. करोड़ों रुपयों के विकासकार्य वहां पर किए जा रहे हैं. इसी तरह बद्रीनाथ में भी पीएम मोदी की प्रेरणा से यहां काम जारी है. आने वाले समय में इस क्षेत्र का तेजी से विकास होगा और इस जगह का नया रूप दिखेगा. साथ ही यहां का यात्रा हर साल अच्छी हो उसके लिए हम प्रयास करेंगे.

इसे भी पढ़ें : भगवान बद्री विशाल के शरण में पहुंचे CM धामी: पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद, कहा- श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

सीएम ने कहा कि यात्रा मार्ग में सुधार की आवश्यकता होगी वहां पर सुधार किया जाएगा. जो भी कार्य होगा उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H