रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह तेलंगाना राज्य के वारंगल जिले के मेड़ारम पहुंचे. जहां उन्होंने आदिवासी देवियों समक्का, सारलम्मा के दर्शन किये. मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री केदार कश्यप भी शामिल थे.

बता दे कि यहां दो साल में एक बार मेला लगता है. इस मेले में तेलंगाना के अलावा ओड़िसा, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोग काफी संख्या में शामिल होने पहुंचते हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी आदिवासी देवियों के दर्शन करने पहुंचु हुए थे और उन्होंने यहां राज्य की खुशहाली की कामना की.

ऐसी मान्यता है कि एक राजा से लड़ते हुए दोनों आदिवासी महिलाओं ने अपने जीवन का बलिदान दिया था. तभी से इनकी पूजा की जाती है और उन्हें ही याद करने के लिए इस मेले का आयोजन किया जाता है. हालांकि सीएम डॉ सिंह के प्रवास के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने मीडिया को कवरेज से रोक दिया है और यही वजह रही कि स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आयी है.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मेला में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव भी दर्शन के लिए पहुंचेंगे.