पामगढ़. विकास यात्रा के इस पड़ाव में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा छत्तीसगढ़ एक नए युग में प्रवेश कर रहा है. आज गांव गांव तक सड़क और इंटरनेट का जाल बिछाया जा रहा है. अब इंटरनेट भी गांव गांव में पहुंच रहा है. हर पंचायत में इटरनेट सेवा से जुड़ने जा रही है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए आपके जिले के एक एक पंचायत के सरपंच से बात कर सकते हैं. कांग्रेस के मित्र कभी विकास किया नहीं और आज विकास का मजाक उड़ा रहे हैं. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास खोजने वाले एक जिले का आंकड़ा देख लें विकास क्या है पता चल जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटी छोटी बात लोगों के जीवन में कैसे बदलाव लाता है ये समझना है तो उस मजदूर से पूछिए जिन्हें साइकिल मिली है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाके की मांग और जरूरत को देखते हुए शिवरीनारायण को तहसील का दर्जा दिया जाएगा, साथ ही पामगढ़ को नगर पंचायत का दर्जा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा 10 हजार की आबादी वाले सभी पंचायतों को नगर पंचायत बनाया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान केन्द्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना ने तो लोगों को लाभ दिया ही है. अब आयुष्मान भारत योजना से लोगों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 5 लाख तक की मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. अपनी इस सभा को दौरान उन्होंने इलाके को 124 करोड़ 41 लाख 25 हजार रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी