रायपुर। मुख्यमंत्री रमन सिंह नवरात्रि में हर दिन एक प्रण ले रहे हैं. ये सभी प्रण वे देवी के उस स्वरुप को साक्षी मानकर ले रहे हैं जिसका वो दिन है. अब तक वे चार प्रण ले चुके हैं. ये सभी प्रण राज्य के हितों को लेकर किए गए हैं. वे हर दिन देवी के फोटो के साथ अपने प्रण को ट्विटर एकाउंट से साझा कर रहे हैं.
इसमें मुख्यमंत्री रमन सिंह देवी दुर्गा के उस स्वरुपों की तस्वीर के साथ अपना प्रण लिखते हैं जिसे साक्षी मानकर उन्होंने प्रण किया है. वे हर रोज़ देवी के एक स्वरुप की फोटो के ऊपर उनकी महिमा का वर्णन करते हुए #9Din9Prann के हैशटैग के नाम से अपनी बात कर रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह अब तक माता के पहले स्वरुप शैलपुत्री, दूसरे स्वरुप ब्रह्मचारिणी, तीसरे स्वरुप चंद्रघटा और चौथे स्वरुप कूष्मांडा को साक्षी मानकर चार प्रण ले चुके हैं.
क्या-क्या प्रण लिए हैं रमन सिंह ने अब तक
1-शैलपुत्री देवी को साक्षी मानकर रमन सिंह ने लिया ये पहला प्रण
नवरात्र का पहला दिन शैलपुत्री का है. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस दिन शैलपुत्री की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरुप की पूजा की जाती है. जो हमें संकल्प पर अडिग रहना सिखाती है.
उन्होंने नवरात्र के पहले दिन प्रण लिया है कि वे केंद्र सरकार के ‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान को अडिगता से अपनाएंगे.
2-ब्रह्मचारिणी देवी को साक्षी मानकर रमन सिंह ने लिया ये दूसरा प्रण
नवरात्र का दूसरा दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरुप का है. उनकी तस्वीर को साझा करते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने लिखा है कि ब्रह्माचारिणी स्वरुप हमें संघर्ष करने और हिम्मत न हारने की सीख देता है.
उन्होंने मां ब्रह्मचारिणी को प्रणाम करते हुए प्रण लिया है कि छत्तीसगढ़ के हितों के लिए आगे भी लगातार अपना संघर्ष जारी रखेंगे और हार नहीं मानेंगे.
3-चंद्रघटा देवी को साक्षी मानकर रमन सिंह ने लिया ये तीसरा प्रण
नवरात्र का तीसरा दिन मां चंद्रघटा का होता है. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने उनकी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है कि मां दुर्गा का यह स्वरुप शांतिदायक और कल्याणकारी होता है.
उन्होंने इस दिन मां ब्रह्मचारिणी को प्रणाम करते हुए प्रण लिया कि वे अंत्योदय के उद्देश्य से जनकल्याण के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे
4-कूष्मांडा देवी को साक्षी मानकर रमन सिंह ने लिया ये चौथा प्रण
नवरात्र का चौथा दिन माता कूष्मांडा देवी का होता है. रमन सिंह ने देवी की फोटो साझा की है. जिस पर उन्होंने लिखा है कि माता कूष्मांडा सह्रदयी हैं. उनकी उपासना सुख-समृद्धि की ओर ले जाती है.
उन्होंने माता कूष्मांडा को नमन करते हुए प्रण लिया है कि अंत्योदय के लक्ष्य के साथ छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे.
रमन सिंह हर रोज़ एक देवी को साक्षी मानकर ये प्रण ले रहे हैं ये सिलसिला पूरी नवरात्रि तक चलेगी. सोशल मीडिया पर सीएम रमन सिंह के इस पहल को काफी पसंद भी किया जा रहा है. दूसरे पोस्ट के मुकाबले इसे ज़्यादा रिट्वीट और लाइक्स मिल रहे हैं.