रायपुर। पूरा देश आज धूमधाम से 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देश आज देशभक्ति के रंग से सराबोर है. राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में स्कूलों, कार्यालयों और सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण किया जा रहा है. चारों ओर देशभक्ति गीत बज रहे हैं. लोग अपने-अपने मोहल्लों और चौक-चौराहों पर भी झंडा फहराकर गणतंत्र दिवस मना रहे हैं.
सीएम ने किया ध्वजारोहण
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने जगदलपुर के लाल बाग मैदान में ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद उन्होंने परेड की सलामी ली. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस मौके पर कहा कि
आज़ादी की सबसे पहले लड़ाई छत्तीसगढ़ में आदिवासियों ने लड़ी थी. गैंद सिंह और वीरनारायण सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी शहादत दी. सबसे पहले ऐसे माटी पुत्र को मैं सलाम करता हूं.
सीएम रमन सिंह ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताता हूं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ आज हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है. उन्होंने बताया कि बस्तर क्षेत्र में विकास के लिए 24 हजार करोड़ रु की सौगात पीएम मोदी ने दी है. आज बस्तर विकास की नई इबारत लिख रहा है, हमारा बस्तर बदल रहा है.
राज्यपाल ने ली परेड की सलामी
वहीं छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने भी राजधानी रायपुर के पुलुस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
बता दें कि भारत के आजाद होने के बाद संविधान सभा का गठन हुआ था. संविधान सभा ने अपना काम 9 दिसंबर 1946 से शुरू किया था. दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान 2 साल, 11 माह, 18 दिन में तैयार हुआ और 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ.