रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार के ऊपर से प्रदेश के सभी वर्गों का विश्वास उठ गया है. उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया. धनेंद्र साहू ने कहा कि मंत्रियों का भी आपस में व्यवहार ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि मंत्रियों को अपने निर्वाचन क्षेत्र से बाहर प्रदेश के हालात को देखने की जरूरत नहीं है.
धनेंद्र साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने लोगों को उपकृत करने लिए पदों का सृजन किया है. उन्होंने कहा कि ऊपर दाढ़ी वाले की वजह से लालबत्ती तो चली गई, लेकिन पद पर बैठकर राज्य की धन-संपदा खत्म करने में लगे हैं. धनेंद्र साहू ने कहा कि जब भी इतिहास लिखा जाएगा, प्रदेश का ये 14 साल काले अध्याय के रूप में लिखा जाएगा.
कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ का हाल बेहाल है और इधर राज्य सरकार 14 साल बेमिसाल मना रही है.
जल, जंगल, जमीन बेचने का षडयंत्र- धनेंद्र साहू
धनेंद्र साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के स्थानीय लोगों का अपने जल, जंगल और जमीन पर अधिकार नहीं रह गया है. इन्हें बेचने का षड्यंत्र चल रहा है. उन्होंने कहा कि खेती का रकबा घट रहा है और किसान मजदूर बन रहा है. धनेंद्र साहू ने कहा कि प्रदेश से पलायन बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के समय 35 फीसदी लोग गरीब थे, वहीं आज 52 फीसदी लोग गरीब हैं. धनेंद्र साहू ने कहा कि राज्य की युवा शक्ति को नशे में डुबोकर उनकी चेतना को नष्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई को सरकारी संरक्षण वाली चिटफंड कंपनी लूटकर ले गई.
बेटियां असुरक्षित, मानव तस्करी बढ़ी- धनेंद्र साहू
धनेंद्र साहू ने कहा कि बेटियां प्रदेश में असुरक्षित हैं, वहीं मानव तस्करी भी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश में मुफ्त में बिजली दी जाती थी, लेकिन अब गरीबों के घरों में मीटर लगा दिया. गरीबों के हित में कोई काम नहीं हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि गरीबों की योजनाओं को बंद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं और अनुदान को किनारे कर दें, तो सरकार के पास बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है. एक भी जनहितकारी योजना सरकार के पास नहीं है.
मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय के आरोप
मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव पर आरोप लगाया है कि दोनों एक ही काम कर रहे हैं कि कैसे रमन सरकार के खिलाफ माहौल बनाया जाए. उन्हें अपने नेताओं पर ही भरोसा नहीं है. प्रेमप्रकाश पांडेय ने कबीर के दोहे से शुरू की अपनी बात शुरु की. ।।निंदक नियरे राखिये, आंगन कुटी छबाये बिन पानी बिन साबना, निर्मल करे सुहाय।।
उन्होंने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में ऐसे ही प्रतिपक्ष की भूमिका रही है. लेकिन निंदा ईर्ष्या भाव से हो, कोई लोभ हो, ज्ञान ना हो. उन्होंने कहा कि हमने पिछले 14 सालों में बेहतर काम किया है. हम अपने काम से कई केंद्रीय पुरस्कार अर्जित किया है. लेकिन आपने क्या किया. कई दलों में बंट गए.
नेता प्रतिपक्ष जी लगता है फ्लॉप फ़िल्म राइटर से आरोप पत्र की स्क्रिप्ट लिखाई है. 168 आरोपों में सिर्फ टाइटल लिखा है. मुझे याद है जब हम कॉलेज में थे तब अच्छी अच्छी फिल्म का टाइटल देखकर चले जाते थे लेकिन आधे में छोड़कर आना पड़ता था. कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव का हाल भी वैसे ही होगा.
उन्होंने कहा कि जनता हमें लगातार निर्वाचित करके भेज रही है. जनता इन्हें खारिज कर रही है. विपक्ष को विधानसभा पर भरोसा नहीं है, यहां से हटकर जन विधानसभा लगाते हैं. वहां से हटते है तो अदालत जाते हैं, लेकिन इन्हें तो अदालत पर भी भरोसा नहीं है. विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव ग्राह्य नहीं होने के मामले में हाईकोर्ट गए लेकिन कोर्ट में केस डिसमिस हो गया.
अंतागढ़ मामले में भी केस डिसमिस हुआ
मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ भी अदालत गए, तब भी केस खारिज हुआ. नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव और भूपेश बघेल सिर्फ यही काम कर रहे हैं कि कैसे रमन सरकार के खिलाफ माहौल बनाया जाए. उन्हें अपने नेताओं पर ही भरोसा नहीं है.