हेमंत शर्मा,रायपुर. भिलाई में डेंगू से लगातार बच्चों की मौत हो रही है.जिस पर सरकार भी अलर्ट हो गई है. इसी बीच डेंगू से बढ़ती मौतों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने बयान दिया है.
सीएम रमन सिंह ने कहा है कि डेंगू मच्छर की वजह से हो रहा है,मेडिशिन की कोई कमी नहीं है. अस्पतालों में भी पर्याप्त सीट हैं. उन्होंने कहा कि सारे वार्डों में ब्लड का सैंपल लिया जा रहा है और पहचानने की कोशिश की जा रही है.
सीएम ने कहा कि घरों में लोग ज्यादातर कूलर का पानी छोड़ देते है.जिससे मच्छर पनपते हैं.और बीमारी उत्पन्न होती है. सिंह ने आगे कहा कि सरकार इसे काफी गंभीरता से ले रही है,इसके लिए हमने मुख्य सचिव को भी भेजा था.
गौरतलब है कि भिलाई में ड़ेंगू से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज एक और बच्चे की मौत हो गई. 8 साल के रुद्र यादव का इलाज स्पर्श अस्पताल में चल रहा था. ये बच्चा संतोषी पारा, केम्प-2 का रहने वाला था. शहर में अभी तक 11 लोगों का मौत डेंगू के चलते हो चुकी है. लिहाजा सरकार ने दुर्ग जिले में लगातार सामने आरहे डेंगू के मामले को लेक सख्त कदम उठाते हुए जिले के CMHO सुभाष पांडेय को भी हटा दिया गया है. इससे पहले मुख्य सचिव अजय सिंह भी कल डेंगू से प्रभावित मरीजों से मुलाकात करने भिलाई पहुंचे थे और अधिकारियों से मुलाकात की थी.