रायपुर. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अभिनंदन समारोह में बोलते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा है कि गली गली में नारा गूंज रहा है कि अब यूपी में योगी आदित्यनाथ सीएम बन गए हैं. अयोध्या में मंदिर बनने से कोई नहीं रोक सकता. रमन सिंह ने योगी के आने को छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन बताया. उन्होंने पूरे प्रदेश की जनता की तरफ से योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया.

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ को छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन ने चांदी का गदा भेंट किया. रमन सिंह ने कहा कि  ‎योगी आदित्यनाथ ने सफलता का इतिहास रचा. उन्होंने कहा कि योगी के आने से पहले उत्तर प्रदेश ‎भय, आतंक, गुंडागर्दी से त्रस्त था. वहां कानून व्यवस्था नहीं थी. उस उत्तराप्रदेश ने विकास की दिशा में छलांग लगाने के लिए योगी पर भरोसा जताया.

रमन सिंह ने कहा कि आज आज यूपी में शांति की बात हो रही है.  24 घंटे बिजेली देने की बात की जा रही है. धान खरीदी की बात की जा रही है. जो 60 सालों में कभी नही  हुआ वह आज हो रहा है. उन्होंने काह कि ‎योगी आदित्यनाथ के बारे में देश का हर एक युवा जनता है. वे देश के विकास का अखंड व्रत लेकर राजनीति में आये है.

ये मामा-भांजा का मिलन है- धरमलाल कौशिक

इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि आज रायपुर में उत्तरप्रदेश, योध्या और छत्तीसगढ़ का समागम हुआ है. ये मिलना मामा-भांजा का है. ‎छत्तीसगढ़ रामलला का ननिहाल है. इसलिए आज योगी आदित्यनाथ भी छत्तीसगढ़ के भांजे है. ‎राजनीति क्षेत्र में सेवाभाव के रूप में मुख्यमंत्री के रूप में जन हित के मुद्दों को लेकर आगे चल रहे है.

उन्होंने कहा कि ‎युवाओं के लिए योगी आदित्यनाथ उदाहरण हैं.  ऐतिहासिक नतीजे उत्तरप्रदेश में आए हैं. एक तरफ मोदी तो दूसरी तरफ योगी नजर आ रहे थे. जिस बहुमत के साथ सरकार बनी ये इतिहास रचने जैसा काम है. उन्होंने कहा कि ‎सीएम डॉ. रमन सिंह ने भी उपलब्धियों के अनेकों सोपानों को पार किया है. छत्तीसगढ़ एक मॉडल स्टेट के रूप में देश मे योगदान दे रहा है.

धरमलाल ने कहा कि ‎देश में आज सर्वाधिक चर्चाओं में दो नाम है. एक मोदी और दूसरे योगी. उनके शपथ ग्रहण के बाद देश के सारे चैनलों और मीडिया में योगी आदित्यनाथ महीनों तक बने रहे. ‎जिसने यूपी को बदहाली के रुप में देखा है, आज योगी के नेतृत्व में समस्याओं को हल किया जा रहा है.