रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रसिद्ध गीता प्रेस का दौरा किया. उन्होंने आध्यात्मिक पुस्तकों और पत्रिकाओं के लगभग 97 वर्ष पुराने इस प्रकाशन और मुद्रण केंद्र की गतिविधियों के बारे में वहां के अधिकारियों से जानकारी ली.

दरअसल मुख्यमंत्री रमन सिंह सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. रमन सिंह पत्नी वीणा सिंह के साथ शाम को गोरखपुर के प्रसिद्ध गीता प्रेस दौरा किया. उन्होंने गीता प्रेस के प्रिटिंग और सर्कुलेशन की जानकारी ली. बता दें कि गोरखपुर के प्रसिद्ध गीता प्रेस की स्थापना 1923 में जय लाल गोयनका और घनश्याम दास जलान ने की थी.

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान आज गोरखपुर में महायोगी गोरक्षनाथ जी के दर्शन पूजन करने के उपरांत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ रमन सिंह को अंगवस्त्र एवं स्म्रति ग्रंथ देकर उनका स्वागत किया.

इसके बाद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह गोरखनाथ मंदिर के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित भीम सरोवर में लाइट एवं साउंड सिस्टम के माध्यम से महायोगी गोरक्षनाथ के जीवन पर आधारित शो का अवलोकन किया.