संतोष तिवारी,जगदलपुर. मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह आज अपने एक दिन के प्रवास पर बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कृषि महाविद्यालय आॅडिटोरियम में आयोजित ‘बस्तर विकास संवाद‘ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बस्तर आज विकास का पर्याय हो चुका है.
यहां पर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, कला, संस्कृति और पर्यटन आदि के क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुए हैं. यही वजह है कि ‘बस्तर विकास संवाद‘ के लिए बस्तर क्षेत्र को चुना गया है. उन्होंने दिल्ली सहित प्रदेश भर से आए पत्रकारों का स्वागत किया और कहा कि छत्तीसगढ़ में हुए विकास को देश के कोने-कोने तक पहुंचायें. छत्तीसगढ़ का विकास अन्य प्रदेशों के लिए अनुकरणीय साबित होगा.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि बस्तर अंचल में आने वाले दो-तीन सालों में पूर्ण शांति होगी. उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा आदि जिलों में सड़क और पुल-पुलिया निर्माण में आने वाली बड़ी से बड़ी कठिनाईयों को पार करके सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. शत-प्रतिशत परिवारों के घरों में बिजली लगाया जा रहा है, पीने की साफ पानी की व्यवस्था की गई है.
सीएम ने आगे कहा कि मैं यहां विकास के बेहतर कार्य हुए हैं,इसका ही नतीजा है कि आज नक्सली बैकफूट पर चले गए हैं.मुख्यमंत्री ने देश भर से आये पत्रकारों से कहा कि मैं अपनी सरकार की तारीफ नहीं करता,आप सब स्वयं जाकर इन जिलों का दौरा करें,तभी आप सच्चाई से अवगत हो पायेंगे. बता दें कि इस कार्यक्रम में देशभर के पत्रकारों ने शिरकत किया था, जिसमें सबसे ज्यादा दिल्ली से 40 पत्रकार कार्यक्रम में हिस्सा लेने जगदलपुर पहुंचे थे. साथ ही छात्र-छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में शामिल हुये.