रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. एयरपोर्ट पर जब उनसे पीलिया को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश के बारे में पूछा गया तो सीएम रमन सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का बिल्कुल पालन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पानी की व्यवस्था और मरीजों की देखभाल की सुनिश्चित की जानी चाहिए.

बता दें कि कल मुख्य सचिव अजय सिंह ने भी पीलिया के संकट पर बैठक की थी. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी और कहा था कि बीमारी से निपटने के लिए सभी जरूरी उपाय लागू किए जाने चाहिए.

गौरतलब है कि हाईकोर्ट में 4 साल पहले याचिकाकर्ता मनोज देवांगन द्वारा दायर जनहित याचिका की सुनवाई कल हुई. सुनवाई के दौरान जस्टिस टीबी राधाकृष्णन और जस्टिस शरद कुमार गुप्ता की युगल पीठ ने आदेश जारी किया कि रायपुर में फैला पीलिया एक आपदा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम लोगों को साफ पानी पिलाने में असमर्थ रहा है. जिसके कारण इस साल 6 मौतें हो चुकी हैं. आंकड़ों के अनुसार मोवा के नहरपारा में ही 104 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं.

कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण मंडल के पानी सैंपल की जांच में भी ई कोलाई निकल रहा है, ऐसे में कोर्ट शांत नहीं बैठ सकता है. कोर्ट ने कहा था कि अब प्रभावित क्षेत्र में रहने वालों को अस्थायी रहवास में शिफ्ट किया जाए और 48 घंटे के अंदर इन्हें शिफ्ट किया जाए, जिसका पूरा खर्च नगर निगम उठाए. नगर निगम ही उन्हें शुद्ध खाना और पानी उपलब्ध कराए. हाईकोर्ट ने कहा था कि इस बीच क्षेत्र के रहवासियों की संपत्ति की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस, नगर निगम और राज्य का रहेगा.