रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का प्रस्तावित बालोद और धमतरी का दौरा आज स्थगित कर दिया गया है . CM पारिवारिक कारणों से दिल्ली जा रहे हैं .सुबह 11 बजे नियमित विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं.
बताया जा रहा है कि उनकी पोती और सांसद अभिषेक सिंह की बेटी की तबीयत ठीक नहीं है, जिसे इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में दाखिल कराया गया है. पारिवारिक सूत्रों ने जानकारी दी है कि अपनी पोती के इलाज के सिलसिले में ही CM डॉक्टर रमन सिंह आज दिल्ली के दौरे पर रहेंगे. हालांकि एम्स के डॉक्टरों ने बताया है कि cm के पोती की तबीयत स्थिर है.