दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवरात्री के अवसर पर दुर्ग के राम कौही मंदिर पहुंचे, जहां उन्होने माँ काली और भगवान शिव के दर्शन किए. भगवान की पूजा-अर्चना कर प्रार्थना की और सभी भक्तजनों को यहां दर्शन करने आने के लिए किया. साथ ही सीएम बघेल ने इस अवसर पर लिफ्ट इरीगेशन परियोजना भी देखी.

सीएम ने इस अवसर पर कहा कि ‘जैसे काशी में मां अन्नपूर्णा और विश्वनाथ जी का एक साथ वास है, उसी तरह से पुण्यभूमि कौही में भी भगवान शिव और मां काली का वास है’. इस तरह यह जगह बहुत पवित्र है. यहां आने पर मुझे बनारस की कथा याद आती है. जब भगवान शिव भूखे होकर मां अन्नपूर्णा के द्वार पहुंचते हैं और मां अन्नपूर्णा उन्हें भोजन कराती है.

इसे भी पढे़ें : अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: CG पुलिस ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए का ब्राउन शुगर और हेरोइन किया जब्त, महिला समेत 3 तस्कर गिरफ्तार 

मुख्यमंत्री ने यह बातें ग्राम कौही में मां काली और भगवान शिव के दर्शन के पश्चात कहीं. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग इस मायने में भाग्यशाली हैं कि हमारे यहां देवियों का वास है. मैं अभी रतनपुर में मां महामाया के दर्शन कर आया हूं. हमारे यहां मां दंतेश्वरी भी है, मां बमलेश्वरी भी है, धमतरी में विंध्यवासिनी है, खल्लारी मां है, चंद्रहासिनी हैं. अभी मैं आगेसरा जाऊंगा, वहां देवी के दर्शन करूंगा.

इसे भी पढे़ें : सद्भावना का गढ़ कवर्धा: हिंदू मोहल्ले में मुस्लिम मजार, हिंदू ही करते हैं मजार की देखरेख, एकता का दे रहे संदेश… 

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को सही समय पर आर्थिक सहयोग किया जा सके. इसके लिए हम उपयुक्त समय पर राजीव गांधी न्याय योजना की किस्त प्रदान करते हैं. इसके पहले दो किस्त दी जा चुकी है. इसकी तीसरी किस्त 1 नवंबर को दी जाएगी। इस दिन यह धनतेरस का पहला दिन है. यह किस्त जब किसानों के खाते में जाएगी, तब किसान पैसा निकालेंगे और उनकी दिवाली बहुत खुशहाली से मनेगी. इसी समय रानीतराई का मड़ई भी रहता है. इस मडई में आप छोटी-छोटी खुशियां खरीद पाएंगे. आपके जीवन में समृद्धि लाना ही सरकार की पहली प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि सभी कलेक्टरों को निर्देश दिया गया था कि बारिश की स्थिति पर नजर रखें और खेतों का नजरी सर्वे करते रहे. सौभाग्य से सितंबर के महीने में अच्छी बारिश हुई और अब हम धान खरीदी की तैयारी कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ें : Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

पूरे देश भर में खाद का संकट है हमने छत्तीसगढ़ में रासायनिक खाद को तवज्जो दी. इस वजह से खाद संकट में भी जैविक खाद के रूप में वैकल्पिक व्यवस्था हमने तैयार की. किसानों को खाद बिजली मिलती रहे यह सरकार की प्राथमिकता में है. गोधन न्याय योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक वृद्धि के प्रयास किए गए हैं. इसके साथ ही गोबर से बिजली बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य हुआ है. बेमेतरा के ग्राम राखी, रायपुर के ग्राम पंचायत बन चरौदा, दुर्ग के सिकोला में गोबर से बिजली बनाने की का कार्य हमने 2 अक्टूबर से शुरू किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने माँ कौशल्या के मंदिर में सौंदर्यीकरण का कार्य किया है. आप मंदिर में शाम के वक्त जाइए। मंदिर की सजावट और पूरा तीर्थ परिसर शाम के समय तीर्थ यात्रियों के लिए अपूर्वानंद का असर बनता है. मैं चाहता हूं कि आप लोग सभी चंदखुरी जरूर जाइए.